सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. जिसकी वजह से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मरीजों की संख्या बढ़ने से जिले की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है. सोनीपत के नागरिक अस्पताल में मरीजों को ना तो सही इलाज मिल रहा है और ना ही समय पर मरीजों के टेस्ट हो रहे हैं.
मरीज इलाज और टेस्ट के लिए इधर से उधर और इधर से उधर भटकते नजर आ रहे हैं. मरीज के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में वेंटिलेटर तक उपलब्ध नहीं है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मीडिया के कैमरे से बचते नजर आए. वहीं सोनीपत के डीसी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.
सोनीपत के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों का आरोप है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बेड के लिए भी सिफारिशों का सहारा लिया जा रहा है और उसी के बाद उन्हें एडमिट किया जा रहा है. जो मरीज एडमिट है उनका सही ढंग से इलाज नहीं होता है. वहीं मरीजों का कहना है कि यहां समय पर टेस्ट तक नहीं हो रहे हैं. ना कोई बताने वाला है और ना ही कोई टेस्ट करने वाला है.
मरीजों के मुताबिक उन्हें घंटों यहां इंतजार करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं का तो मानो यहां पर दम निकला हुआ है. पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तो मीडिया के कैमरे से दूरी बनाते नजर आए. वहीं सोनीपत डीसी ने दावा किया है कि सभी स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है और आईएमए के साथ मिलकर डॉक्टरों की सहायता भी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि सोनीपत में 740 बेड हैं. जिनमें से 40 बेड खाली हैं. अगर कोई कमी है तो उसको भी जल्द पूरा किया जाएगा.