सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है, 24 घंटे में 135 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12 हजार 463 पर पहुंच गया है. वहीं जिले में 2 मौतें भी दर्ज हुई हैं.
अब सोनीपत में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 60 पर पहुंच गया है, वहीं मौत के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती रही है.
135 नए कोरोना केस मिले
हरियाणा के दिल्ली एनसीआर से लगते जिलों में कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है. पिछले 24 घंटे में सोनीपत में 135 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12 हजार 463 पर पहुंच गया है.
दो मरीजों की हुई मौत
पिछले 24 घंटों में 2 मरीजों ने भी कोरोना से अपनी जान गंवाई है. अब सोनीपत में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 60 हो गई है. महिलाओं की संख्या की बात करें पिछले 24 घंटे में 50 महिलाएं संक्रमित मिली हैं. सोनीपत स्वास्थ्य विभाग अभी तक दो लाख के आसपास कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं.
सोनीपत के सीएमओ जेएस पुनिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 135 नए मामले कोरोना के सामने आए हैं. जिसके बाद सोनीपत में करोना संक्रमित मरीजों का जो आंकड़ा है वो 12 हजार 463 पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों ने भी जान गंवाई है. अभी तक कोरोना के दो लाख सैंपल लिए जा चुके हैं.