सोनीपत: 26 मार्च को हरियाणा सोनीपत एसटीएफ पुलिस टीम करनाल में हत्या केस में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए यूपी पहुंची थी. यहां पुलिस ने शामली के गांव केरटू में दबिश थी. लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई. वहीं, बीते सोमवार यानी 27 मार्च को शामली पुलिस और सोनीपत एसटीएफ ने कुख्यात बदमाश जबरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि 26 मार्च को हरियाणा सोनीपत एसटीएफ की एक टीम करनाल के एक हत्या के मुकदमे में मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए उत्तर प्रदेश में शामली के गांव केरटू पहुंच गई. इस दौरान एसटीएफ टीम ने कुख्यात बदमाश और हत्या के आरोपी जबरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इसी बीच गिरफ्तार आरोपी ने वहां पर शोर मचाना शुरू कर दिया.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सोनीपत एसटीएफ के जवानों को भगा-भगा कर पीटा. वहीं, पुलिस से सरकारी पिस्टल व कारतूस छीनकर फरार हो गए. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में विभिन्न धाराओं के तहत 21 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. कल जबरुदीन को उत्तर प्रदेश पुलिस व एसटीएफ सोनीपत की टीम ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा.
दरअसल, एसटीएफ को एक गुप्त सूचना मिली थी, कि करनाल का एक कुख्यात बदमाश जिस पर हत्या करने जैसे संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं. वह शामली के केरटू गांव में छिपा बैठा है. जिसके बाद सोनीपत एसटीएफ के कई जवान उसे वहां पर धर दबोचने पहुंचे तो उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया. लेकिन इसी बीच कुख्यात बदमाश जबरुद्दीन ने वहां पर शोर मचाना शुरू किया. एसटीएफ उसे वहां से लेकर निकलने लगी तो स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: शामली में हरियाणा STF पर हमला, जवानों की पिटाई कर छीना सरकारी असलहा
सोनीपत एसटीएफ के कई जवानों को इस हमले में चोट आई है. कुख्यात बदमाश जबरुदीन को उसके साथी अपने साथ लेकर फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों ने सोनीपत से उनकी एक सरकारी पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस भी छीन लिए. हालांकि इस घटना की जानकारी मिलते ही शामली से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया गया. हालांकि कल शामली पुलिस और एसटीएफ सोनीपत के एक संयुक्त ऑपरेशन में फरार चल रहे जबरूद्दीन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड को गोली भी लगी है.
पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस पूरे मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, जबरूद्दीन को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इस पूरी घटना क्रम में जबरूद्दीन और उसके साथी हमारे 1 जवान की सरकारी पिस्टल और कारतूस भी छीन कर ले गए थे. जिन्हें बरामद कर लिया गया है, उत्तर प्रदेश पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Umesh Pal अपहरण केस में अतीक सहित 3 को आजीवन कारावास, फैसले के बाद फूट-फूटकर राेया माफिया