ETV Bharat / state

सोनीपत में यमुना ने मचाई तबाही! दिल्ली में हरियाणा रोडवेज की आवाजाही बंद, NH-44 पर लगा लंबा जाम - यमुना नदी का पानी

पानीपत और करनाल के बाद अब सोनीपत में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे हैं. सोनीपत में यमुना का पानी लोगों की परेशानियां बढ़ रहा है. दिल्ली जाने वाली हरियाणा रोडवेज बस की आवाजाही भी बंद कर दी गई है. आलम ये है कि सोनीपत NH- 44 पर भारी ट्रैफिक जाम लगा है. (Flood in sonipat)

Haryana Roadways route closed in Delhi
सोनीपत में यमुना का पानी
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 10:59 PM IST

सोनीपत में यमुना का तांडव

सोनीपत: यमुना का पानी अब सोनीपत में लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण यमुना से लगते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. आलम ये है कि अब दिल्ली पुलिस ने आउटर रिंग रोड को बंद कर दिया है. जिसके चलते सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर भारी जाम लगा हुआ है. सोनीपत डिपो से दिल्ली जाने वाली सभी बसों को रोक दिया गया है. जिसके चलते दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में अब तक 21 लोगों की मौत, 959 गांव बाढ़ से प्रभावित, 2.22 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न

दिल्ली में यमुना क्षेत्र के इलाकों में लगातार बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हरियाणा रोडवेज ने दिल्ली में अपनी बसों की आवाजाही बंद कर दी है. इसकी वजह से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब तो दिल्ली पुलिस ने दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों पर भी रोक लगा दी है. ताकि दिल्ली में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो. कुछ देर के लिए हल्के वाहनों पर भी रोक लगा दी गई थी. लेकिन जाम की स्थिति को देखते हुए हल्के वाहनों को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है.

Sonipat flood update
सोनीपत NH-44 पर लगा लंबा जाम

दिल्ली में हरियाणा रोडवेज की बसों की आवाजाही बंद होने पर जानकारी देते हुए हरियाणा रोडवेज के अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली में आईएसबीटी के आसपास के इलाके में यमुना नदी का पानी घुस गया है. जिसके चलते दिल्ली से हिदायत मिली है कि बसों को दिल्ली में ना आने दिया जाए. जिसके चलते हरियाणा रोडवेज की बसों को दिल्ली में नहीं जाने दिया जा रहा है.

Sonipat flood update
दिल्ली नहीं जा रही हरियाणा रोडवेज की बस

पहाड़ों में लगातार तेज बरसात हो रही है. जिसके चलते यमुना नदी में जलस्तर बढ़ा है और हरियाणा सरकार ने यमुना नदी से लगते सभी जिलों को हाई अलर्ट बोर्ड पर रखा है. तो सोनीपत जिला प्रशासन भी सरकार के आदेशों की पालना कर रहा है. सोनीपत से सांसद रमेश चंद्र कौशिक उपायुक्त ललित सिवाच ने आला अधिकारियों के साथ मिलकर जमुना क्षेत्र का दौरा किया.सांसद उस गांव में पहुंचे जहां पर सैकड़ों ग्रामीण यमुना क्षेत्र में रह रहे हैं. लेकिन यहां पर सांसद की नाव खराब हो गई. जिसके कारण मझदार में ही नाव पानी में डूब गई. कर्मचारियों ने नाव को धक्का लगाते हुए पानी से बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें: भूख और प्यास से तड़पते लोगों ने किया पलायन, गांव में न बिजली न पानी न राशन, प्रशासन ने भी नहीं की मदद

सोनीपत जिला प्रशासन दावा कर रहा है कि, अगर यमुना में बाढ़ आई तो कोई भी जानी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. लेकिन जिस गांव के सहारे जिला प्रशासन यह दावा कर रहा है, वह तो खराब है. सोनीपत से सांसद रमेश चंद्र कौशिक उपायुक्त ललित सिवाच जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, DPRO बिजेंद्र कुमार जिले के आला अधिकारियों के साथ मिलकर यमुना क्षेत्र में स्थित जाजल टोंकी गांव में ग्रामीण बाढ़ के चलते वापस सुरक्षित जगह पर नहीं आना चाहते थे.

Sonipat flood update
मझधार में फंसी सांसद की किश्ती

सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जब सांसद और अन्य अधिकारी वापस नाव पर सवार होकर वापस आने लगे तो बीच मझधार में ही नाव ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद कर्मचारियों ने धक्का लगा कर नाव को किनारे तक पहुंचाया. इसी नाव के सहारे जिला प्रशासन बड़ी-बड़ी बातें और दावे कर रहा है कि हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. जिला उपायुक्त ललित सिवाच व सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने बताया कि ग्रामीणों ने हमारे सामने दो मांगें रखी है कि एक तो गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाए. दूसरी गांव में खुला ठेका बंद हो जाए ताकि कोई भी ग्रामीण शराब ठेके पर शराब लेने ना जा सके.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लिए राहत की खबर, यमुना नदी में लगातार घट रहा जलस्तर 1 लाख क्यूसेक के करीब पहुंचा

सोनीपत में यमुना का तांडव

सोनीपत: यमुना का पानी अब सोनीपत में लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण यमुना से लगते कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. आलम ये है कि अब दिल्ली पुलिस ने आउटर रिंग रोड को बंद कर दिया है. जिसके चलते सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर भारी जाम लगा हुआ है. सोनीपत डिपो से दिल्ली जाने वाली सभी बसों को रोक दिया गया है. जिसके चलते दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में अब तक 21 लोगों की मौत, 959 गांव बाढ़ से प्रभावित, 2.22 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न

दिल्ली में यमुना क्षेत्र के इलाकों में लगातार बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हरियाणा रोडवेज ने दिल्ली में अपनी बसों की आवाजाही बंद कर दी है. इसकी वजह से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब तो दिल्ली पुलिस ने दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों पर भी रोक लगा दी है. ताकि दिल्ली में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो. कुछ देर के लिए हल्के वाहनों पर भी रोक लगा दी गई थी. लेकिन जाम की स्थिति को देखते हुए हल्के वाहनों को दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है.

Sonipat flood update
सोनीपत NH-44 पर लगा लंबा जाम

दिल्ली में हरियाणा रोडवेज की बसों की आवाजाही बंद होने पर जानकारी देते हुए हरियाणा रोडवेज के अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली में आईएसबीटी के आसपास के इलाके में यमुना नदी का पानी घुस गया है. जिसके चलते दिल्ली से हिदायत मिली है कि बसों को दिल्ली में ना आने दिया जाए. जिसके चलते हरियाणा रोडवेज की बसों को दिल्ली में नहीं जाने दिया जा रहा है.

Sonipat flood update
दिल्ली नहीं जा रही हरियाणा रोडवेज की बस

पहाड़ों में लगातार तेज बरसात हो रही है. जिसके चलते यमुना नदी में जलस्तर बढ़ा है और हरियाणा सरकार ने यमुना नदी से लगते सभी जिलों को हाई अलर्ट बोर्ड पर रखा है. तो सोनीपत जिला प्रशासन भी सरकार के आदेशों की पालना कर रहा है. सोनीपत से सांसद रमेश चंद्र कौशिक उपायुक्त ललित सिवाच ने आला अधिकारियों के साथ मिलकर जमुना क्षेत्र का दौरा किया.सांसद उस गांव में पहुंचे जहां पर सैकड़ों ग्रामीण यमुना क्षेत्र में रह रहे हैं. लेकिन यहां पर सांसद की नाव खराब हो गई. जिसके कारण मझदार में ही नाव पानी में डूब गई. कर्मचारियों ने नाव को धक्का लगाते हुए पानी से बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ें: भूख और प्यास से तड़पते लोगों ने किया पलायन, गांव में न बिजली न पानी न राशन, प्रशासन ने भी नहीं की मदद

सोनीपत जिला प्रशासन दावा कर रहा है कि, अगर यमुना में बाढ़ आई तो कोई भी जानी नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. लेकिन जिस गांव के सहारे जिला प्रशासन यह दावा कर रहा है, वह तो खराब है. सोनीपत से सांसद रमेश चंद्र कौशिक उपायुक्त ललित सिवाच जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, DPRO बिजेंद्र कुमार जिले के आला अधिकारियों के साथ मिलकर यमुना क्षेत्र में स्थित जाजल टोंकी गांव में ग्रामीण बाढ़ के चलते वापस सुरक्षित जगह पर नहीं आना चाहते थे.

Sonipat flood update
मझधार में फंसी सांसद की किश्ती

सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जब सांसद और अन्य अधिकारी वापस नाव पर सवार होकर वापस आने लगे तो बीच मझधार में ही नाव ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद कर्मचारियों ने धक्का लगा कर नाव को किनारे तक पहुंचाया. इसी नाव के सहारे जिला प्रशासन बड़ी-बड़ी बातें और दावे कर रहा है कि हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. जिला उपायुक्त ललित सिवाच व सांसद रमेश चंद्र कौशिक ने बताया कि ग्रामीणों ने हमारे सामने दो मांगें रखी है कि एक तो गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाए. दूसरी गांव में खुला ठेका बंद हो जाए ताकि कोई भी ग्रामीण शराब ठेके पर शराब लेने ना जा सके.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लिए राहत की खबर, यमुना नदी में लगातार घट रहा जलस्तर 1 लाख क्यूसेक के करीब पहुंचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.