सोनीपत: लॉकडाउन के चलते पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से जिन सड़कों पर बसों का दिखना बंद हो गया था. अब वहीं सड़कें गुलजार दिख रही हैं. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक पर आज कल विभिन्न राज्यों की बसें सरपट दौड़ रही हैं. दरअसल ये बसें प्रवासी मजदूरों को उनके घर छोड़ने के लिए निकली हैं. जिनकी चहल-पहल से सड़कें गुलजार हो गई हैं.
प्रवासी कामगारों के चलते सभी राज्यों की सरकारों की नींद उड़ी हुई थी. राज्य सरकारों ने अब आपसी तालमेल बैठाकर इन कामगार प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं. हरियाणा में स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से भी प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है.
हरियाणा के विभिन्न जिलों में लॉकडाउन के चलते फंसे प्रवासी मजदूरों को सरकार उनके घर पहुंचाने का काम कर रही है. राज्य के तमाम जिलों से रोडवेज बसों के जरिए प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
अबतक हरियाणा सरकार ने बिहार, यूपी, राज्स्थान, पंजाब, जम्मू आदि राज्यों के अनेक मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुकी है. राज्य सरकार ने केंद्र की मदद से इन प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक छोड़ने के लिए स्पेशल ट्रेन भी चला रही है.
राज्य सरकारों के तालमेल से कहीं ना कहीं उन प्रवासी मजदूरों को काफी राहत मिली है. जो लॉकडाउन के चलते अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: ईटीवी भारत की मददः चंडीगढ़ से यूपी के हरदोई भेजे गए 21 प्रवासी मजदूर