सोनीपत: गोहाना में गेहूं की खरीद पर लेकर व्यापारी हड़ताल कर रहे हैं और गेहूं नहीं खरीदने की बात कही है. प्रशासन द्वारा लगातार कई मीटिंग होने के बाद भी गेहूं की खरीद के लिए व्यापारी राजी नहीं हुए.
गोहाना पहुंचे हरियाणा राज्यसभा सांसद रामचंद्र जागड़ा ने इस मामले को लेकर कहा कि किसान और व्यापारी को हरियाणा सरकार नाराज नहीं होने देगी और दोनों वर्गों को साथ लेकर गेहूं की खरीद की जाएगी.
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जागड़ा का कहना है कि अभी गेहूं की फसल पूरी तरीके से कटी नहीं है क्योंकि पंजाब से मशीन नहीं पहुंची है और मौसम में खराबी होने के कारण गेहूं की फसल अभी भी खड़ी हुई है. कटने के बाद किसान की फसल का हरियाणा सरकार एक-एक दाना खरीदेगी और व्यापारी को भी अपने साथ लेकर चलेगी. हरियाणा सरकार किसान और व्यापारी के साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ेंः- लॉकडाउनः चंडीगढ़ में बदहाल प्रवासी मजदूर, सुविधाएं नहीं दे पा रहा प्रशासन !