सोनीपत: देश कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा है, सभी लोग कोरोना को मात देने के लिए जंग लड़ रहे हैं. ऐसे में सोनीपत पुलिस में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के लिए भी मुश्किल भरा दौर चल रहा है.
लोगों को कोरोना से बचाने के लिए ये महिला पुलिसकर्मी भी चौक-चौराहों पर देश सेवा में जुटी हुई हैं. ईटीवी भारत ने जाना इन महिला पुलिसकर्मियों से कि किस तरह की परेशानी उन्हें इस दौरान उठानी पड़ रही हैं.
देश सेवा में पुलिस के जवानों के साथ ये महिला पुलिसकर्मी भी कंधे से कंधा मिलाकर जुटी हुई हैं. लोगों को प्रेरित करना हो या उन पर सख्ती बरतनी हो तो ये महिला पुलिसकर्मी कभी पीछे नहीं रहीं. इंस्पेक्टर पूनम बता रही हैं कि उन्होंने तो लगभग खुद को घर में क्वारंटीन किया हुआ है. वे बच्चों से दूर ही रहती हैं. खुद को एक अलग कमरे में रखती हैं और खुद के साथ-साथ बच्चों का भी ध्यान रखती हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में फेस मास्क पहनना हुआ जरूरी, नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना
इसी तरह से ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर सुखविंदर कौर भी बताती हैं कि वे ड्यूटी के बाद जब घर पहुंचती हैं तो अपने घर के लोगों से उचित दूरी बनाकर रहती हैं. साथ ही अपने कपड़े और खुद को सावधानीपूर्वक रखती हैं ताकि परिवार वालो का भी ध्यान रखा जा सके.
देश सेवा में जुटी ये महिला पुलिसकर्मी चाहते हुए भी अपने बच्चों व परिवार के पास नहीं जा पाती, यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि पूरा दिन ड्यूटी करने के बाद जब ये लोग घरों में पहुंचते हैं तो मां के इंतजार में बैठे इनके बच्चे किस तरह से खुद को दूर रख पाते होंगे. इसलिए बाकी देशवासियों का ये कर्तव्य बनता है कि घरों के अंदर रहकर जल्द से जल्द कोरोना को खत्म करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं ताकि हमारे पुलिसकर्मी भी अपने परिजनों के गले लग सके.
ये भी पढ़ें: आजीविका मिशन की महिलाओं ने दूर की हिसार में पीपीई किट की किल्लत