सोनीपत: राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद दिल्ली से सटे हुए हरियाणा के सोनीपत जिले के पुलिस भी अलर्ट हो गयी है. दिल्ली बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके अलावा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को फील्ड में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.
संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की नजर
जिले के उन संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बारीकी से नजर बनाए हुए है, जहां पुलिस को उपद्रव होने की आशंका है. जिले के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा का कहना है कि पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ तमाम फोर्स को सतर्क रहने को कहा गया है.
पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर लगाई पुलिस
दिल्ली की सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के अलावा पुलिस ने सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस द्वारा गठित की गई पीस कमेटियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयारी है.
ये भी पढ़िए: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद रोहतक में अलर्ट जारी, सभी आला अफसरों की छुट्टियां रद्द
चप्पे-चप्पे पर पुलिस चौकसी
हरियाणा में बीते सालों में हुए उपद्रवों में पुलिस की कार्यप्रणाली से सभी वाकिफ हैं. अब पुलिस द्वारा उठाए जाने वाले ये कदम कितने कारगर साबित होंगे ये तो वक्त ही बताएगा? पुलिस सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरत रही है.