सोनीपतः हरियाणा सहित पांच राज्यों की पुलिस का सिरदर्द बन चुका कुख्यात बदमाश राजू बसोदी अब एसटीएफ के सामने राज खोलने के लिए सोनीपत आ चुका है. राजू बसोदी साल 2012 से फरार चल रहा था.
राजू बसोदी जब थाईलैंड से भारत आया. तब हरियाणा एसटीएफ ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया और सोनीपत कोर्ट में पेश कर इसे 10 दिन के रिमांड पर लिया है, ताकि हरियाणा में उसके तार कहां कहा जुड़े हैं, उनका खुलासा हो सके.
बदमाश पर ढाई लाख का इनाम
हरियाणा एसटीएफ की गिरफ्त में दिखाई देना वाला ये शख्स कोई आम अपराधी नहीं है, बल्कि कई राज्यों की पुलिस का सिरदर्द बन चुका मोस्टवांटेड बदमाश राजू बसोदी हैं. जिस पर ढाई लाख का ईनाम था.
बताया जाता है जब भी ये किसी हत्या की वारदात को अंजाम देता था तो बड़ी बेरहमी से देता था. इस पर हत्याओं के 2 दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज है. हत्या के प्रयास, लूट व गैंग बनाकर बड़े-बड़े अपराधियों को पुलिस कस्टडी से भगा चुका है.
29 से अधिक मामले हैं दर्ज
हाल में ही फरीदाबाद में हरियाणा के कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी को भगाने के लिए इसने पहले तैयारी की और बाद में सेठी गैंग से इस वारदात को अंजाम तक पहुंचाया. इस पर 29 से अधिक संगीन मामले दर्ज है.
कुख्यात इस गिरफ्तारी के बाद सोनीपत पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. फिलहाल राजू बसौदी को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. एसटीएफ की इस बड़ी सफलता के बाद सोनीपत पुलिस ने भी राहत की सांस ली है.
ये भी पढे़ंः फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 शातिर चोर, दर्जनों वारदातों को दे चुके हैं अंजाम
दिल्ली एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तारी
एसटीएफ यूनिट के इंचार्ज सतीश देशवाल ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि राजू बसोदी भारत आ रहा है तो दिल्ली एयरपोर्ट से हमने इसे गिरफ्तार कर लिया. इस पर 29 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज है, जिसमे 13 हत्याओं के, 4 हत्या के प्रयास, पुलिस के साथ मुठभेड़, 2018 में गोहाना में मुठभेड़, इसने पुलिस कस्टडी में भी तीन-तीन मर्डर एक साथ किए हुए हैं. इसने पुलिस की कस्टडी वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके मर्डर कर रखे है, लूट के तो 31 से ज्यादा मामले दर्ज है.