गोहाना: कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक, खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि, बरोदा से विधायक इंदुराज नरवाल तीनों ने मिलकर संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. तीनों ने ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता जताई. गोहाना से विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि इस संकट के दौर में सभी को राजनीति और पार्टी से ऊपर उठकर आगे बढ़ने की जरूरत है.
जगबीर मलिक ने कहा कि देश में कोरोना से हालात बिगड़ रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए पर्याप्त आक्सीजन और बेड की व्यवस्था नहीं है, सरकार को चाइए कि तुरंत, ऑक्सीजन की कमी को पूरा करे और प्रदेश में बेड की संख्या को बढ़ाए.
विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि प्रदेश में हालात ऐसे हो चलते हैं कि कोविड के नए मरीज को कहीं पर भी एडमिट नहीं किया जा रहा. इतना ही नहीं पहले से इलाज करवाने वाले मरीजों को पर्याप्त ईलाज नहीं मिल रहा. जिस के चलते आज प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- घरौंडा नगर पालिका चुनाव को लेकर पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े, जमकर चले लात घूंसे
उन्होंने कहा कि हरियाणा दिल्ली से सटे होने के चलते दिल्ली के मरीज हरियाणा में इलाज के लिए आ रहे हैं. जिस के चलते यहां मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोनीपत जिले में कोरोना के इलाज के लिए लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते रहे हैं. खानपुर महिला मेडिकल में पिछले पांच 6 दिनों से नया मरीज एडमिट नहीं किया गया. जबकि मुख्यमंत्री पानीपत और हिसार में 500-500 बेड की सुविधा बढ़ाने की बात कर रहे हैं.