सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में कमिश्नर ऑफ पुलिस के नए दफ्तर का उद्घाटन वीरवार को किया गया. समारोह में हरियाणा डीजीपी पंकज अग्रवाल पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने सोनीपत कमिश्नर ऑफ पुलिस को बधाई दी शुभकामनाएं दी. वहीं, बढ़ रहे अपराध पक कहा कि लगातार हरियाणा पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. किसी भी तरह की कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. कानून का रिश्ता बनाए रखना हरियाणा पुलिस की प्राथमिकता है, जिम्मेदारी है.
वहीं, उन्होंने कहा कि ईद की तैयारियां पूरी कर ली गई है. अमन चैन और भाईचारा स्थापित करना ही हरियाणा पुलिस का काम है. अगर कोई असामाजिक तत्व किसी भी तरह की कोई अपराधी घटना को अंजाम देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा एसटीएफ और लोकल पुलिस के समन्वय के चलते अपराधियों को पकड़ा जा रहा है. बीते कुछ समय पहले ऑपरेशन आक्रमण भी चलाया गया था. जिसके बाद अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी मिली.
पंकज अग्रवाल ने कहा कि पुलिस को बहुत ज्यादा उत्साह बड़ा था जब से प्रदेश में ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया था. कुछ गैंगस्टर के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. कहीं ना कहीं उम्मीद है कि उनकी भी गिरफ्तारी जल्दी ही होगी. वहीं रमजान के दौरान हुए दंगों पर कहा कि ईद के लिए हरियाणा पुलिस की पूरी तरह से तैयार है. शांति और अमन का भाईचारा स्थापित करना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी. इस दौरान अगर किसी भी तरह का कोई दंगा हुआ या फिर किसी ने दहशत फैलाने की कोशिश की तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
डीजीपी पंकज अग्रवाल ने प्रदेश में बढ़ रहे नशे पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि एनडीपीएस के तहत 40 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति को अटैच किया गया था. जिसमे सोनीपत के तत्कालीन एसपी ने भी दो-तीन मामलों पर कार्रवाई की थी. वहीं, साइबर क्राइम के भी मामले प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. इस विषय पर भी उन्होंने कहा कि प्रदेश में साइबर थाने खोले जा रहे हैं और कुछ खोले भी गए हैं. लेकिन आम जनता से भी अपील है कि 1 घंटे के भीतर ही पुलिस को ठगी के मामले की सूचना दें. ताकि पैसा रोका जा सके और अपराधियों तक पहुंचने में कामयाबी मिल सके.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कबूतरबाजी पर लगेगी लगाम, गृह मंत्री के निर्देश पर 3 सदस्यीय SIT का गठन
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बढ़ते अपराध और नशे को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस और पंजाब पुलिस यूपी पुलिस से लगातार संपर्क में है. सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है. जिसके कारण अपराधियों पर भी नकेल कसी जा रही है.आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाती रहेगी. क्योंकि हरियाणा पुलिस की प्राथमिकता कानून व्यवस्था को स्थापित करना है. हरियाणा में आपराधिक गतिविधियों पर ब्रेक लगाना बेहद जरूरी है.