ETV Bharat / state

गोहाना में 2 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में DGP ने 8 टीमों का किया गठन - sonipat 2 policemen murder

गोहाना में देर रात दो पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई. इसी सिलसिले में हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव भी घटनास्थल का दौरा करने गोहाना पहुंचे. उन्होंने कहा है कि पुलिस जल्द ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

haryana DGP manoj yadav formed 8 teams in 2 policemen murder case
haryana DGP manoj yadav formed 8 teams in 2 policemen murder case
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 5:55 PM IST

सोनीपत: गोहाना के बुटाना गांव की पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में गोहाना की जांच के लिए प्रदेश के डीजीपी मनोज यादव गोहाना पहुंचे और घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि बुटाना चौकी में कार्यरत कर्मचारियों ने ड्यूटी पर देश की सेवा करते हुए अपनी जान की आहुति दी है.

डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि पूरे पुलिस प्रशासन में शोक की लहर है. पुलिस जवान देर रात घर पर निकलते हैं, ताकि समाज ठीक ढंग से रात को सो सके और अपनी जान जोखिम में डालकर रात को ड्यूटी करते हैं और कल कुछ असामाजिक तत्वों ने बुटाना चौकी में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारियों की हत्या कर दी.

गोहाना पुलिसकर्मियों की हत्या मामला: हरियाणा के DGP ने 8 टीमों का किया गठन

'शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा'

डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि हमारे शहीद हुए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और जल्द ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगा.

गोहाना में पिछले 5 दिनों में 7 मर्डर पर डीजीपी मनोज यादव का कहना है कि जल्दी सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने अभी तक सभी मर्डर के आरोपियों को जेल भेजा है. दूसरे देशों से भी हरियाणा पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है, जिसमें राजू बसोदी बदमाश एक है.

डीजीपी मनोज यादव का कहना है कि शहीद हुए जवानों के परिवार को पुलिस प्रशासन और हरियाणा सरकार की तरफ से पूरा सहयोग दिया जाएगा और जल्द ही उनके आरोपियों को सजा भी मिलेगी.

देर रात गश्त करने निकले दो पुलिसकर्मियों की हत्या

गौरतलब है कि कुछ बदमाशों ने बुटाना गांव में पुलिस चौकी के दो पुलिस कर्मचारियों की गोली मार कर हत्या कर दी. बदमाशों ने चौकी से थोड़ी ही दूर बंद हरियाली सेंटर के पास वारदात को अंजाम दिया. वहीं मंगलवार सुबह घटना का पता लगते ही हरियाणा के डीजीपी भी मौके पर पहुंचे. अब उन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.

ये भी पढ़ें- गोहाना में देर रात गश्त करने निकले दो पुलिसकर्मियों की हत्या

सोनीपत: गोहाना के बुटाना गांव की पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में गोहाना की जांच के लिए प्रदेश के डीजीपी मनोज यादव गोहाना पहुंचे और घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि बुटाना चौकी में कार्यरत कर्मचारियों ने ड्यूटी पर देश की सेवा करते हुए अपनी जान की आहुति दी है.

डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि पूरे पुलिस प्रशासन में शोक की लहर है. पुलिस जवान देर रात घर पर निकलते हैं, ताकि समाज ठीक ढंग से रात को सो सके और अपनी जान जोखिम में डालकर रात को ड्यूटी करते हैं और कल कुछ असामाजिक तत्वों ने बुटाना चौकी में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारियों की हत्या कर दी.

गोहाना पुलिसकर्मियों की हत्या मामला: हरियाणा के DGP ने 8 टीमों का किया गठन

'शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा'

डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि हमारे शहीद हुए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और जल्द ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगा.

गोहाना में पिछले 5 दिनों में 7 मर्डर पर डीजीपी मनोज यादव का कहना है कि जल्दी सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने अभी तक सभी मर्डर के आरोपियों को जेल भेजा है. दूसरे देशों से भी हरियाणा पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है, जिसमें राजू बसोदी बदमाश एक है.

डीजीपी मनोज यादव का कहना है कि शहीद हुए जवानों के परिवार को पुलिस प्रशासन और हरियाणा सरकार की तरफ से पूरा सहयोग दिया जाएगा और जल्द ही उनके आरोपियों को सजा भी मिलेगी.

देर रात गश्त करने निकले दो पुलिसकर्मियों की हत्या

गौरतलब है कि कुछ बदमाशों ने बुटाना गांव में पुलिस चौकी के दो पुलिस कर्मचारियों की गोली मार कर हत्या कर दी. बदमाशों ने चौकी से थोड़ी ही दूर बंद हरियाली सेंटर के पास वारदात को अंजाम दिया. वहीं मंगलवार सुबह घटना का पता लगते ही हरियाणा के डीजीपी भी मौके पर पहुंचे. अब उन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.

ये भी पढ़ें- गोहाना में देर रात गश्त करने निकले दो पुलिसकर्मियों की हत्या

Last Updated : Jun 30, 2020, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.