सोनीपत: गोहाना के बुटाना गांव की पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में गोहाना की जांच के लिए प्रदेश के डीजीपी मनोज यादव गोहाना पहुंचे और घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि बुटाना चौकी में कार्यरत कर्मचारियों ने ड्यूटी पर देश की सेवा करते हुए अपनी जान की आहुति दी है.
डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि पूरे पुलिस प्रशासन में शोक की लहर है. पुलिस जवान देर रात घर पर निकलते हैं, ताकि समाज ठीक ढंग से रात को सो सके और अपनी जान जोखिम में डालकर रात को ड्यूटी करते हैं और कल कुछ असामाजिक तत्वों ने बुटाना चौकी में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारियों की हत्या कर दी.
'शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा'
डीजीपी मनोज यादव ने कहा कि हमारे शहीद हुए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और जल्द ही असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि दो पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में 8 पुलिस टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगा.
गोहाना में पिछले 5 दिनों में 7 मर्डर पर डीजीपी मनोज यादव का कहना है कि जल्दी सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने अभी तक सभी मर्डर के आरोपियों को जेल भेजा है. दूसरे देशों से भी हरियाणा पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है, जिसमें राजू बसोदी बदमाश एक है.
डीजीपी मनोज यादव का कहना है कि शहीद हुए जवानों के परिवार को पुलिस प्रशासन और हरियाणा सरकार की तरफ से पूरा सहयोग दिया जाएगा और जल्द ही उनके आरोपियों को सजा भी मिलेगी.
देर रात गश्त करने निकले दो पुलिसकर्मियों की हत्या
गौरतलब है कि कुछ बदमाशों ने बुटाना गांव में पुलिस चौकी के दो पुलिस कर्मचारियों की गोली मार कर हत्या कर दी. बदमाशों ने चौकी से थोड़ी ही दूर बंद हरियाली सेंटर के पास वारदात को अंजाम दिया. वहीं मंगलवार सुबह घटना का पता लगते ही हरियाणा के डीजीपी भी मौके पर पहुंचे. अब उन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.
ये भी पढ़ें- गोहाना में देर रात गश्त करने निकले दो पुलिसकर्मियों की हत्या