सोनीपत: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. चढूनी ने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी हालत में किसान आंदोलन को तोड़ना चाहती है, इसलिए सरकार की ओर से हर तरह की कोशिश की जा रही है.
गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि सरकार की ओर से कुछ लोग किसान आंदोलन में छोड़े गए हैं, जो लगातार किसानों की एकता को तोड़नी की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए आप सब से अपील है कि आप किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें.
ये भी पढे़ं- सस्पेंड होने के बाद बोले गुरनाम चढ़ूनी, 'ये किसान आंदोलन तोड़ने की साजिश, शिवकुमार कक्का RSS का आदमी'
गौरतलब है कि गुरनाम सिंह चढ़ूनी पर राजनीतिक दलों से गठजोड़ के आरोप लगे थे. जिसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी ने उनसे इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा था. गुरनाम सिंह चढूनी की ओर से आज इस मामले में लिखित में स्पष्टीकरण दिया गया. इस दौरान कमेटी उनके स्पष्टीकरण से संतुष्ट दिखी और उन्हें संयुक्त किसान मोर्चा से निकाले जाने का फैसला वापस लिया गया.