सोनीपत: संत रविदास का जन्म 1398 में हुआ था जिन्होंने आपने रूहानी वचनों से सारे संसार को एकता भाईचारे पर जोर दिया और अपने जीवन भर में समाज में फैली कुर्तियां जैसे जात-पात के अंत तक लिए काम किया.
उनके बनाए हुए आदर्शों पर चलने की अपील की शहर में सभी सड़कों पर झांकियां निकालते हुए संत रविदास की जयंती मनाई गई. राम सिंह नामक व्यक्ति ने बताया कि आज संत रविदास की 643वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें शहर के सभी लोग शामिल हुए.
शहर के प्रत्येक सड़कों पर सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ में रविदास के भजनों पर शहर का भ्रमण किया. आज रविदास की जयंती पर कुछ लोगों ने व्रत रखा हुआ है और गुरु जी की शरण में जानने का निर्णय लिया है. शहर में जुलूस में संत रविदास की 6 फुट 5 इंच की प्रतिमा बनाकर शहर में घुमाई जो लोगों का दर्शनीय आर्कषण का केंद्र रही.
ये भी पढ़ेंः- 50 करोड़ की लागत से बनी मल्टीलेवल पार्किंग बनी नशेड़ियों का अड्डा, नहीं लगाए गए CCTV