सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत के गांव बेगा पहुंचे किसान नेता गुरनाम चढूनी ने किसानों की समस्याएं सुनी. इस दौरान अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को जल्दी निपटाने की बात कही. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गुरनाम चढूनी ने हरियाणा में हो रही कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर कहा कि कांग्रेस में ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. सभी को देश बचाने के बारे में सोचना चाहिए. सबको एक साथ मिलकर आगे आना होगा तभी देश बच पाएगा. उन्होंने कहा कि देश बचाने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ देश बचाना होगा.
वन नेशन वन इलेक्शन द्वारा बीजेपी गुमराह करने की कोशिश कर रही है. अगर कोई सुधार करना ही है तो हमारी मांग है कि जैसे सरपंचों का चुनाव डायरेक्ट होता है, वैसे ही सीएम का चुनाव भी डायरेक्ट होना चाहिए. सारी पार्टियों को खत्म करना चाहिए. अभी लोकतंत्र नहीं है अभी पार्टी तंत्र है. सीएम के मुकाबले सीएम और पीएम के मुकाबले पीएम चुनाव लड़े. अगर ऐसा होता है तो सीएम मनोहर लाल खट्टर कभी सीएम नहीं बनेंगे. यह मैं लिख कर दे सकता हूं. गुरनाम सिंह चढ़ूनी, किसान नेता
किसान नेता ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए सभी राजनीतिक दल एक साथ इकट्ठा हो रहे हैं. यह अच्छी बात है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का देश को बनाने में कोई भी योगदान नहीं रहा. जबकि यह तो देश को गुलामी रखना चाहते थे. आज बंदरगाह एयरपोर्ट और ट्रेनों को भेज दिया है. इंडिया का नाम बदलकर भारत रखने वाले सवाल पर बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी षड्यंत्र के तहत यह काम कर रही है. क्योंकि विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया रख लिया है. यह उसी मुद्दे से भटक कर देश की जनता को इस मुद्दे पर लाना चाहते हैं.
गौरतलब है कि हरियाणा में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए अभी से ही किसानों की कई मांगों को लेकर किसान संगठन सरकार के खिलाफ एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप लगातार हरियाणा में एक बार फिर सक्रिय नजर आ रहा है. 11 सितंबर को देशभर के जिला मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर किसान एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को सौंपने जा रहे हैं.