सोनीपत: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधियों में पुलिस का जरा सा भी डर देखने को नहीं मिल रहा है. जिसके चलते लगातार चोरी, लूट, हत्या के मामले बढ़ रहे हैं. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिन दहाडे अपराध की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला सोनीपत के गोहाना से सामने आया है.
बताया जा रहा है कि गोहाना के विष्णु नगर से एक पति द्वारा अपनी पत्नी को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है. बता दें कि मृतिका के भाई के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतका के भाई भूपेंद्र ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि उसकी बहन की शादी गोहाना के महमदपुर गांव में हुई थी.
उसने बताया कि दोनों में आपसी किसी बात को लेकर कहा सुनी चलती रहती थी. जिसके चलते उसकी बहन को उसके जिजा ने जहर देकर मार दिया. मृतका के भाई ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर 302 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: सरकार मदद करना चाहती है तो कर्ज और बिजली बिल माफ करे- किसान
गोहाना सिटी थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि रोहतक पीजीआई से सूचना मिली थी कि गोहाना विष्णु नगर की रहने वाली एक महिला की जहर पीने के कारण मौत हो गई है. वहीं मृतिका के परिजनों ने लिखित शिकायत में बताया है कि मृतिका के पति ने उसको जहर देकर मारा है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद गोहाना निवासी संजय कुमार के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.