सोनीपत: गोहाना की सब्जी मंडी में लगने वाली लकड़ी मंडी का सब्जी व्यापारी विरोध करते रहे हैं. कई बार लकड़ी मंडी को हटवाने को लेकर नेताओं के आगे गुहार भी लगा चुके हैं, लेकिन फिर भी सब्जी मंडी के एरिया में लकड़ी की अनधिकृत मंडी लगाई जाती है.
सब्जी व्यापारियों की हड़ताल से किसान और आमजन भी परेशान
सब्जी मंडी के व्यापारी मिलकर लकड़ी मंडी को हटवाने के लिए धरने पर चले गए, जिसमें 3 दिन से लगातार मंडी के व्यापारी हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर व्यापारियों के जाने के बाद सब्जी मंडी के अंदर ना तो सब्जी की खरीद की जा रही है ना ही व्यापारी किसी को सब्जी खरीदने दे रहे हैं. इस वजह से किसान भी बहुत परेशान हो चुके हैं और गोहाना में सब्जी की सप्लाई नहीं पहुंचने से गोहाना की आम जनता भी परेशान हो रही है, लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक व्यापारियों से कोई बात करने के लिए नहीं पहुंचा है.
गोहाना सब्जी मंडी व्यापारी सेल के प्रधान दीपक मेहता का कहना है कि लगातार कई वर्षों से सब्जी मंडी के अंदर लकड़ी मंडी लगाई जा रही है जो कि अनधिकृत है. इसको हटवाने के लिए कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन और नेताओं ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके विरोध में 3 दिन से लगातार हम प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. जब तक लकड़ी मंडी को सब्जी मंडी से हटाया नहीं जाता हम धरने पर बैठे रहेंगे.
सब्जी व्यापारियों ने दी चेतावनी
सब्जी मंडी व्यापारी सेल के प्रधान ने कहा कि लकड़ी मंडी के कारण सब्जी व्यापारियों को परेशानी के साथ-साथ बहुत नुकसान भी उठाना पड़ता है. लकड़ी लेकर आने वाले लोग यहां पर चोरियां भी करते हैं और उनकी वजह से भीड़ भी रहती है. वहीं वो कभी भी रात के समय मंडी का गेट खोल देते हैं जिस वजह से जानवर अंदर आते हैं और सब्जी को नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक लकड़ी मंडी को यहां से हटाया नहीं जाएगा तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे.
ये भी पढ़ें- जींंद: शुगर मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने के काम में हो रही देरी को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन