सोनीपत: लॉकडाउन के चौथे चरण में जब कुछ राहत मिली तो ऑटो चालक सड़क पर निकले. पिछले 2 महीने से खाली बैठे ऑटो चालकों में भी उम्मीद जगी, लेकिन अब ऑटो चालक पुलिस को चालान देकर परेशान होने लगे हैं.
'पुलिस बेवजह काट रही चालान'
ऑटो चालकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस बेवजह ही हमारा चालान काट रही है और गाड़ियों का कोई चालान नहीं काटा जा रहा है. गाड़ियों में 4-5 लोग बैठकर आ जा रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर हमें ही निशाना बनाया जा रहा है.
ऑटो चालक लखपत का कहना है कि गांव गामड़ी से ऑटो लेकर शहर की तरफ आया हूं. घर में खाने के लिए कुछ नहीं था. पैसे कमा कर घर ले जाकर कुछ बच्चों को खिला देता, लेकिन गोहाना पुलिस ने चालान काट कर ऑटो को इंपाउंड कर लिया.
'नियमों का उल्लंघन करने वालों का कटेगा चालान'
ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जयभगवान का कहना है कि ऑटो के साथ गाड़ियों का भी चालान कर रहे हैं. अभी तक 15 ऑटो रिक्शा का चालान किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जो भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेगा उनके चालान काटे जाएंगे.