ETV Bharat / state

गोहाना में ऑटो चालकों ने पुलिस पर लगाया आरोप, बेवजह काटे जा रहे चालान - gohana coronavirus

गोहाना में ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिस पर बेवजह चालाना काटने का आरोप लगाया है. रिक्शा चालकों का कहना है कि पुलिस चालान काटने में अपनी मनमर्जी कर रही है.

gohana traffic police cutting challan on auto rikshaw
gohana traffic police cutting challan on auto rikshaw
author img

By

Published : May 30, 2020, 5:31 PM IST

सोनीपत: लॉकडाउन के चौथे चरण में जब कुछ राहत मिली तो ऑटो चालक सड़क पर निकले. पिछले 2 महीने से खाली बैठे ऑटो चालकों में भी उम्मीद जगी, लेकिन अब ऑटो चालक पुलिस को चालान देकर परेशान होने लगे हैं.

'पुलिस बेवजह काट रही चालान'

ऑटो चालकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस बेवजह ही हमारा चालान काट रही है और गाड़ियों का कोई चालान नहीं काटा जा रहा है. गाड़ियों में 4-5 लोग बैठकर आ जा रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर हमें ही निशाना बनाया जा रहा है.

गोहाना में ऑटो चालकों ने पुलिस पर लगाया आरोप, बेवजह काटे जा रहे चालान

ऑटो चालक लखपत का कहना है कि गांव गामड़ी से ऑटो लेकर शहर की तरफ आया हूं. घर में खाने के लिए कुछ नहीं था. पैसे कमा कर घर ले जाकर कुछ बच्चों को खिला देता, लेकिन गोहाना पुलिस ने चालान काट कर ऑटो को इंपाउंड कर लिया.

'नियमों का उल्लंघन करने वालों का कटेगा चालान'

ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जयभगवान का कहना है कि ऑटो के साथ गाड़ियों का भी चालान कर रहे हैं. अभी तक 15 ऑटो रिक्शा का चालान किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जो भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेगा उनके चालान काटे जाएंगे.

सोनीपत: लॉकडाउन के चौथे चरण में जब कुछ राहत मिली तो ऑटो चालक सड़क पर निकले. पिछले 2 महीने से खाली बैठे ऑटो चालकों में भी उम्मीद जगी, लेकिन अब ऑटो चालक पुलिस को चालान देकर परेशान होने लगे हैं.

'पुलिस बेवजह काट रही चालान'

ऑटो चालकों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस बेवजह ही हमारा चालान काट रही है और गाड़ियों का कोई चालान नहीं काटा जा रहा है. गाड़ियों में 4-5 लोग बैठकर आ जा रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर हमें ही निशाना बनाया जा रहा है.

गोहाना में ऑटो चालकों ने पुलिस पर लगाया आरोप, बेवजह काटे जा रहे चालान

ऑटो चालक लखपत का कहना है कि गांव गामड़ी से ऑटो लेकर शहर की तरफ आया हूं. घर में खाने के लिए कुछ नहीं था. पैसे कमा कर घर ले जाकर कुछ बच्चों को खिला देता, लेकिन गोहाना पुलिस ने चालान काट कर ऑटो को इंपाउंड कर लिया.

'नियमों का उल्लंघन करने वालों का कटेगा चालान'

ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जयभगवान का कहना है कि ऑटो के साथ गाड़ियों का भी चालान कर रहे हैं. अभी तक 15 ऑटो रिक्शा का चालान किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जो भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेगा उनके चालान काटे जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.