गोहाना:भारत के गांवो में एक बड़ा हिस्सा ऐसा होता है जिसे आबादी इलाका कहा जाता है. इस जमीन के कागज मालिकों के पास नहीं होते. पीढ़ी दर पीढ़ी लोग इसे अपना हक मानकर आ रहे हैं. ऐसी जमीन की रजिस्ट्री करवाने का निर्णय भारत सरकार द्वारा लिया गया है. जिससे सभी गांव में अब मकानों की रजिस्ट्री होगी. उसको अपना मालिकाना पक्का हक मिलेगा. गोहाना के 10 से 12 गांव में स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन से सर्वे किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोड़ा दम
गोहाना बीडीपीओ मनोज कौशल ने कहा कि सरकार की स्वामित्व स्कीम के तहत लाल डोरा मुक्त करने के लिए यह स्कीम चलाई गई है. लाल डोरे के अंदर जिसने अपने मकान बनाए हुए हैं. उनको अपना मालिकाना हक दिलाने के लिए स्वामित्व योजना प्रारंभ की गई है. लाल डोरे के अंदर सर्वे कराया जाता है. जिसमें राजस्व विभाग और पंचायती विभाग दोनों मिलकर करता है. जिसमें ड्रोन के साथ ऊपर से उठाकर मैप तैयार किया जाता है. बाद में बिल्डिंगों के नंबर लगाए जाते हैं. उसके बाद फील्ड का सर्वे कराया जाता है कि किस नाम से यह बिल्डिंग है.
स्वामित्व योजना के फायदे बहुत हैं. पहले लाल डोरे में रजिस्ट्री नहीं करा सकते थे. अब लालडोरा मुक्त होने के बाद रजिस्ट्री करा सकते हैं. जिससे लोन भी आसानी से मिल सकता है. इस योजना से ग्रामीणों को तो फायदा होगा साथ में पंचायत विभाग और राजस्व विभाग को भी राजस्व मिलेगा.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत पर सीएम का बड़ा हमला, कहा- यूपी में जाकर किसनों को समझाएं