सोनीपत: देश और प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस विकराल रूप धारण किए हुए है. वहीं दुसरी तरफ लॉकडाउन होने से लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है. लोगों को समझ नही आ रहा है कि इस आपदा के समय में परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था कैसे की जाए. गरीब और असहाय लोगों की परेशानी को देखते हुए अब सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही हैं.
वहीं श्री कृष्ण वासुदेव आदर्श गौशाला मुलाना समिति भी लोगों की सहायता करने के लिए आगे आई. समिति की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में कोविड-19 के लिए एसडीम आशीष वशिष्ठ को एक लाख रूपये का चेक दिया. वहीं उपमंडल अधिकारी ने भी तुरंत प्रभाव से चेक को बैंक में जमा करवाने के निर्देश दिए. इस दौरान उपमंडल अधिकारी ने सहायता के लिए सामाजिक संस्था का धन्यवाद किया.
श्री कृष्ण वासुदेव आदर्श गौशाला मुंडलाना समिति के पूर्व प्रधान सुरेंद्र लटवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए गौशाला समिति ने सहायता करने का निर्णय लिया. समिति के पूर्व प्रधान सुरेंद्र लटवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की गई राशि का उपयोग कोरोना के मरीजों के इलाज में किया जाएगा. सुरेंद्र लटवाल ने बताया कि इस महामारी के समय हम सभी को मिलकर सरकार की मदद करनी चाहिए.
ये भी पढ़िए: करनालः कोरोना संदिग्ध ने छठी मंजिल से कूदकर की भागने की कोशिश, मौत
कोरोना के खिलाफ इस जंग में सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं लोगों की सहायता के लिए आगे आ रही हैं. सामाजिक संस्थाओं द्वारा गरीब लोगों को भोजन, राशन, मास्क, सेनीटाइजर वितरित गिए जा रहें हैं. वहीं कुछ संस्थाएं मुख्यमंत्री राहत कोष में रूपये दान कर रहीं हैं. ताकि इस महामारी से संक्रमित लोगों का इलाज किया जा सके. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में देश और प्रदेश के लोग सरकार और प्रशासन को पूरा सहयोग कर रहें हैं. ताकि इस बीमारी पर जीत हासिल की जा सके.