सोनीपत/गोहाना: प्रदेश में रबी की फसल की खरीद 1 अप्रैल से होनी है. इसको लेकर गोहाना एसडीएम प्रदीप कुमार ने गोहाना अनाज मंडी का दौरा किया. एसडीएम ने पानी, सड़क और सफाई की जांच की और व्यापारियों से मंडी के अंदर की समस्याओं की जानकारी ली.
मंडी व्यापारियों ने कहा कि अनाज मंडी में सबसे ज्यादा सफाई की समस्या है जो काफी समय से बनी हुई है. गोहाना एसडीएम ने इस पर जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- हाई परचेज कमेटी की बैठक में 400 करोड़ की खरीद को मंजूरी, CM ने की अरुण नारंग की पिटाई की निंदा
गोहाना एसडीएम प्रदीप कुमार ने कहा कि गेहूं की फसल की खरीद शुरू होनी है इसलिए आज मैंने और मार्केट कमेटी की टीम ने अनाज मंडी का दौरा किया है. पीने के पानी की व्यवस्था देखी है, 6 पॉइंट अनाज मंडी में किसानों के पानी पीने के लिए बनाए गए हैं.
दूसरा सफाई की समस्या अनाज मंडी के अंदर मिली है. सफाई ठेकेदार से फोन पर बात की गई है. दो दिन के अंदर अनाज मंडी में सफाई सुचारू रूप से कर दी जाएगी, लेकिन मैं भी शाम तक यहां पर बैठूंगा और मेरे सामने ही सफाई शुरू करवाकर यहां से जाऊंगा. 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में युवक को नहर में होली मनाना पड़ा भारी, गई जान