सोनीपतः 2014 में गोहाना से बीजेपी की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके रामचंद्र जांगड़ा को अबकी बार बीजेपी ने राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई.
रामचंद्र जागड़ा ने कहा कि
केंद्र और प्रदेश के नेतृत्व का आभार व्यक्त कर करता हूं. हमेशा पार्टी की नीतियों में विश्वास जताया, जो भी जिम्मेदारी मिली उसे मेहनत से निभाया है. विधानसभा में टिकट नहीं मिलने से मैं नाराज नहीं था. मुझे पता था कि काम करते रहने से हमारे संगठन और पार्टी जरूर सोचेंगे और आज जो जिम्मेदारी पार्टी की तरफ से दी गई है. मैं उस पर खरा उतरूंगा. भारतीय जनता पार्टी में एक कार्यकर्ता की आवाज सुनी जाती है.
पिछली बार भी बीजेपी नेता रामचंद्र जांगड़ा का नाम राज्यसभा के लिए आया था. लेकिन किसी कारण वश वह पिछली बार राज्यसभा में नहीं जा पाए थे. लेकिन अब की बार लिस्ट में नंबर वन पर उनका नाम है. जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई, वहीं रामचंद्र जांगड़ा ने भी सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के सभी नेताओं का धन्यवाद किया है.
ये भी पढ़ेंः- राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घोषित किए दो उम्मीदवार, कांग्रेस में खींचतान जारी