सोनीपत: देश में लगातार कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं लेकिन लोग फिर भी लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गोहाना से बस चालकों की लापरवाही का मामला सामने आया है. बस चालक धड़ाधड़ सड़क पर बसें चला रहे हैं लेकिन एहतियातन के तौर पर उनके पास कुछ भी नहीं है.
सोनीपत में बस चालक की लापरवाही
सरकार की ओर से सभी प्राइवेट और सरकारी बस चालकों को सैनिटाइजर रखने निर्देश दिए गए हैं लेकिन गोहाना में अधिकर बस चालक ऐसे हैं जिन के पास सैनिटाइजर नहीं है. इसी बात की पड़ताल करने के लिए ईटीवी भारत गोहाना की सड़कों पर उतरी.
जब ईटीवी भारत की टीम बस चालक से बात की तो बस चालक बातों को घुमाते नजर आए. प्राइवेट बस चालकों को पूरी तरह से सैनिटाइजर के बारे में जानकारी भी है. इसके पीछे बस मालिकों की लापरवाही कहीं न कहीं लोगों की जान को जोखिम में डाल रही है.
सैनिटाइजर की जगह कपड़ा दिखा रहा चालक
जब संवाददाता ने चालक से पूछा कि आपके पास सैनिटाइजर है या नहीं तो वो सैनिटाइजर की जगह गम्छा उठाकर दिखाने लगे. उनका कहना है कि हम तो यही इस्तेमाल करते हैं. हालांकि सैनिटाइजर की बात तो करता रहा लेकिन दिखाया नहीं.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: चंडीगढ़ में धारा 144 लागू, 4-5 लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर रोक
बस चालकों की इस लापरवाही से साफ पता चल गया कि कमाई के चक्कर में मालिक जनता की जिंदगी से खेल रहे हैं. प्राइवेट बस संचालक सरेआम जिंदगियों का मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों ने इस खतरनाक बीमारी को इतने हल्के में ले लिया जो बिल्कुल भी सही नहीं है.