सोनीपत: लॉकडाउन आज सातवां दिन है लेकिन आम जनता घर से निकलने के लिए बाज नहीं आ रही. पुलिस प्रशासन लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को घर में रहने की अपील कर रही है. फिर भी लोग घर में रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस लगातार लॉकडाउन तोड़ घर से बाहर निकलने वाले लोगों की क्लास लगा रही है.
पुलिस करा रही उठक-बैठक
गोहाना सिटी एसएचओ सड़कों पर निकले और जो भी लॉकडाउन की आवहेलना करता मिलता है तो पुलिस उस पर कर्रवाई कर रही हैं. पुलिस सड़क पर ही लोगों से उठक-बैठक करा रही है. इसके साथ ही पुलिस लोगों से अपील भी कर रीह है कि वो बिना किसी काम के सड़क पर ना निकलें. जब बहुत जरूरत हो तब ही घर का कोई एक सदस्य निकले और जितने भी काम हों एक बार में कर ले.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गोहाना सिटी एसएचओ निर्मल सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसमें एफआईआर करने का भी प्रावधान है. साथ ही लोगों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. लोग मेडिकल समस्या लेकर बाहर निकल रहे हैं. जिनको सच में कोई मेडिकली दिक्कद है तो उसे जाने दिया जा रहा है.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 1300 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 36 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.