गोहाना: मुस्लिम समाज के लोगों ने दिल्ली के निजामुद्दीन जमात से लौटे सभी उन लोगों से अपील की है जिसने प्रशासन को सूचना नहीं दी थी, उनसे अपील की है कि अल्टीमेटम खत्म होने से पहले सरेंडर कर दे, अपने आप को वो अकेला ना समझे. प्रशासन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा. इसके ही साथ उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर बाद में पकड़ा गया तो समाज का कोई भी सख्स उसके साथ खड़ा नहीं होगा.
गृह मंत्री अनिल विज के आदेश के बाद गोहाना मस्जिद के मौलवी मोमिन खान ने अपील की है कि मुसलमान के समाज के सभी लोगों से जो भी लोग मरकज में गए हुए हैं वह अपनी जांच करा लें, प्रशासन का साथ दें, वरना बाद में कोई मिलता है तो हम उसका साथ नहीं निभा पाएंगे.
आपको बता दें कि अभी तक हरियाणा में छिप कर बैठे तबलीगी मरकत से जुड़े अगर लोग सामने आते हैं तो उन पर आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया जाएगा. गोहाना मस्जिद मौलवी ने मोमिन खान ने मुसलमान समाज के सभी लोगों से अपील की है कि जो भी लोग मरकज में गए हैं और तुरंत जाकर प्रशासन के साथ अपनी जांच करवाई और प्रशासन का सहयोग करें.
उनका कहना है कि प्रशासन मुसलमानों के साथ हैं अगर कोई अभी छिप कर बैठा है. बाद में कोरोना पॉजिटिव आता है तो हम उनके साथ नहीं रहेंगे उनका खंडन करेंगे. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि संक्रमण से वो अपने आप तो मरेगा, लेकिन अपने परिवार को साथ में लेकर मरेगा.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ये 9 जगह की गई कंटेनमेंट जॉन घोषित, मरीजों की संख्या हुई 32