सोनीपत: जिले में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने सभी चीजें ऑनलाइन तो कर दी. लेकिन आज तक इसके बारे में लोगों को जागरूक नहीं किया गया.
जिसके चलते आए दिनों लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जागरूकता नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि कुछ दिन पहले ही गोहाना के एक किसान के खाते से 9 लाख रुपये निकाल लिए गए थे. उन्होंने कहा कि किसान ने अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे जमा किए हुए थे.
कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि सरकार को ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए. ताकि लोग साइबर ठगी का शिकार न हों. उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार को साइबर ठगी से लोगों को हुए नुकसान की भरपाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 75वीं पुण्यतिथि, जानें कुछ रोचक तथ्य