सोनीपत: 22 मार्च से लगातार लॉकडाउन चलने के कारण मशहूर लाला मातूराम की जलेबी की दुकान भी बंद हो गई थी. अब लगभग 2 महीने बाद 14 अप्रैल को परमिशन लेने के बाद जलेबी बननी शुरू हुई है. जलेबी बनने के साथ ही लाला मातूराम की दुकान पर काफी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
लाला मातु राम पोते ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद से ही हमारी दुकान बंद है. करीब-करीब 2 महीने होने को जा रहे हैं. इन दो महीनों में हमें काफी नुकसान हुआ है. 22 मार्च से ही उन्होंने दुकान नहीं खोली है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में मिली छूट के बाद उन्होंने दुकान खोलने के लिए सरल केंद्र में अर्जी लगाई थी. परमिशन मिलने के बाद दुकान की साफ सफाई कर खोली गई.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
गांव भेंसवाल निवासी मेहर सिंह का कहना है कि शहर में आते ही मातूराम की जलेबी की दुकान खुली दिखी तो मैंने अपने बच्चों के लिए जलेबियां खरीदी है. 2 महीने तक हमने कोई भी मिठाई नहीं खाई है. लाला मातूराम की जलेबी उनकी पहली पसंद हैं. इसलिए खरीदने के लिए यहां पर पहुंचे.