सोनीपत: गोहाना स्वास्थ्य विभाग शहर और गांव में बाहर से आने वाले लोगों का घर-घर जाकर डाटा तैयार करेगा. इसके लिए एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने एचआई और एमपीएचडब्ल्यू की ड्यूटी लगाई है.
कर्मचारी लोगों के पास जाकर करोना वायरस को लेकर उन्हें जागरूक भी करेंगे और किसी संक्रमित व्यक्ति की जानकारी मिलने पर विभाग को सूचित करने के लिए अपील करेंगे.
बता दें, क्षेत्र में करीब 14 लोग विदेश से वापस लौट कर आए हैं. स्वास्थ्य विभाग बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की लेकर अधिक गंभीर है. विदेश से वापस आने वाले लोगों को कोरोना वायरस होने की आशंका अधिक रहती है. इसके चलते विभाग जानकारी उपलब्ध होते ही इन लोगों को स्वास्थ्य जांच करवा रहा है.
ये भी पढ़ें- गोहाना: मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के गांव में जाने पर विवाद
गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी विदेशों की सूची तैयार की है. जिसमें 14 व्यक्ति हैं और जो अन्य प्रदेशों से आने वाले व्यक्ति हैं उनकी भी जांच की जा रही है.
उन्होंने बताया कि इसके लिए एचआई और एमपीएचडब्ल्यू की ड्यूटी लगाई है. ये कर्मचारी प्रतिदिन शहर में प्रत्येक घर जाकर जानकारी एकत्रित करेंगे और सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि लापरवाही ना बरतें और अच्छे तरीके से जानकारी जुटाएं.