सोनीपत: गोहाना में गुरुवार देर शाम हुई किसान की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. पीड़ित परिजनों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक किसान के गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को गोहाना सोनीपत हाईवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
पीड़ित परिजनों का कहना है कि वो करीब 6 महीनों से इन बदमाशों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काट रहे थे. लेकिन पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिसके चलते उन्होंने कल हमारे भाई की गोलियां मारकर हत्या कर दी. इसलिए आज उन्होंने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: काला जठेड़ी गैंग के शूटर ने शख्स को मारी 19 गोलियां, फेसबुक पर लिखा-खेत में पड़ा है उठा लो
आपको बता दें कि गुरुवार शाम गोलू शूटर और अंकित शूटर नाम के बदमाशों ने 5 से 6 साथियों के साथ मिलकर किसान राजेंद्र की हत्या (Gohana Farmer Murder) कर दी थी. हत्या करने के बाद बदमाशों ने अपने फेसबुक अकाउंट से राजेंद्र की हत्या करने की पोस्ट डाली. पोस्ट में लिखा गया कि गांव में राजेंद्र की हत्या कर दी है. खेतों में शव पड़ा हुआ है. उठा लो.
ये भी पढ़ें: 'जो हमारे साथ होगा वही बड़ा होगा, वरना श्मशान में पड़ा होगा', हरियाणा में ये क्या हो रहा है?
हत्यारों ने फेसबुक की इस पोस्ट के नीचे गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग (kala Jathedi Gang) जिंदाबाद का नारा लिखा गया है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कैमरे के सामने बोलने से मना कर रही है. गांव दोदवा के सोमबीर ने पुलिस को शिकायत दी शिकायत में बताया कि उसके भाई राजेंद्र और मनप्रीत उर्फ गोल शूटर में करीब आठ महीने पहले कहासुनी हो गई थी. मनप्रीत ने इससे पहले 27 फरवरी को राजेंद्र की गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की थी. तब राजेंद्र गोली लगने से घायल हो गया था, लेकिन बच गया था.