ETV Bharat / state

गोहाना डबल मर्डर: पुलिस ने कुख्यात बदमाशों कूकू और केके को दबोचा - गोहाना डबल मर्डर केस अपडेट

गोहाना डबल मर्डर केस में फरार चल रहे दो कुख्यात बदमाशों को पुसिस ने सोनीपत से गिरफ्तार किया है. बदमाशों की पहचना जींद में भाग खेड़ा के मनीष उर्फ कूकू और उसके साथी गांव सिकंदपुर माजरा के कृष्ण उर्फ केके के तौर पर हुई है.

gohana double murder
पुलिस ने कुख्यात बदमाशों कूकू और केके को दबोचा
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 8:51 PM IST

सोनीपत: सीआईए वन की सोनीपत शाखा टीम ने गोहाना में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी और ईनामी कुख्यात दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए कुख्यात बदमाशों की पहचना जींद में भाग खेड़ा के मनीष उर्फ कूकू और उसके साथी गांव सिकंदपुर माजरा के कृष्ण उर्फ केके के तौर पर हुई है. पुलिस ने बदमाशों को गांव सलीमसर के पास से गिरफ्तार किया है. रविवार को कोर्ट में पेशकर दोनों को रिमांड पर लिया जाएगा.

बता दें कि गांव रभड़ा के रोहित और गांव सिकंदपुर माजरा के साहिल की चार मार्च को गोहाना में ड्रेन आठ के पुल के पास गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी. आरोपी रोहित की बाइक भी ले गए थे. रोहित के पिता विजय की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में सन्नी उर्फ माया, सुपारी, बलजीत, कूकू और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

गोहाना डबल मर्डर: पुलिस ने कुख्यात बदमाशों कूकू और केके को दबोचा

ये भी पढ़िए: गोहाना में आपसी रंजिश के चलते 2 छात्रों की गोली मारकर हत्या

वहीं सीआईएस वन सोनीपत शाखा के प्रभारी रविंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गोहाना में दो युवकों की हत्या की घटना में संलिप्त दो बदमाश गांव सलीमसर की तरफ आने वाले हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़िए: गोहाना डबल मर्डर मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक दोहरे हत्याकांड में मनीष पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस दोहरे हत्याकांड में पहले गांव रभड़ा के सन्नी, राहुल, आजाद, अंकित और आशीष को गिरफ्तार कर चुकी है.

सोनीपत: सीआईए वन की सोनीपत शाखा टीम ने गोहाना में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी और ईनामी कुख्यात दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए कुख्यात बदमाशों की पहचना जींद में भाग खेड़ा के मनीष उर्फ कूकू और उसके साथी गांव सिकंदपुर माजरा के कृष्ण उर्फ केके के तौर पर हुई है. पुलिस ने बदमाशों को गांव सलीमसर के पास से गिरफ्तार किया है. रविवार को कोर्ट में पेशकर दोनों को रिमांड पर लिया जाएगा.

बता दें कि गांव रभड़ा के रोहित और गांव सिकंदपुर माजरा के साहिल की चार मार्च को गोहाना में ड्रेन आठ के पुल के पास गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी. आरोपी रोहित की बाइक भी ले गए थे. रोहित के पिता विजय की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में सन्नी उर्फ माया, सुपारी, बलजीत, कूकू और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

गोहाना डबल मर्डर: पुलिस ने कुख्यात बदमाशों कूकू और केके को दबोचा

ये भी पढ़िए: गोहाना में आपसी रंजिश के चलते 2 छात्रों की गोली मारकर हत्या

वहीं सीआईएस वन सोनीपत शाखा के प्रभारी रविंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गोहाना में दो युवकों की हत्या की घटना में संलिप्त दो बदमाश गांव सलीमसर की तरफ आने वाले हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़िए: गोहाना डबल मर्डर मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक दोहरे हत्याकांड में मनीष पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है. पुलिस दोहरे हत्याकांड में पहले गांव रभड़ा के सन्नी, राहुल, आजाद, अंकित और आशीष को गिरफ्तार कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.