गोहाना: सोनीपत रोड पर काफी समय से सड़क पर सीवरेज लाइन बिछाने का काम चल रहा है. काम में देरी होने से कई जगहों पर सड़कों पर गड्ढ़े बन चुके हैं. जिस वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया. रोड पर बने गड्ढ़ों की वजह से एक कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
गड्ढ़े में गिरा पुलिस कॉन्स्टेबल
गोहाना कोड चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल नवीन मोटरसाइकिल से ड्यूटी से घर आ रहा था, तभी सड़क पर गड्ढ़े की वजह से उनका बैलेंस बिगड़ा और गिर पड़े. इस हादसे में कॉन्स्टेबल को कई गंभीर चोटे आईं. इस हादसे में मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचा.
PWD और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज
गोहाना एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि सोनीपत सड़क पर काफी समय सीवरेज लाइन बिछाने का काम चल रहा है. सड़क पर गड्ढ़े बने हुए हैं, लेकिन ठेकेदार ने इन गड्ढ़ों के पास बोर्ड भी नहीं लगाया. जिस वजह से कॉन्स्टेबल नवीन के साथ हादसा हुआ और उसको चोटे आई. पुलिस ने इस में मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर दिया.
ये भी पढे़ं- मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी का आरोप, सोनाली फोगाट ने बंदूक के बल पर लिखवाया माफीनामा