सोनीपत: गोहाना में कोरोना वायरस को लेकर नगर परिषद ने बड़ा कदम उठाया है. कोरोना वायरस न फैले इसको लेकर नगर परिषद लोगों को जागरुक करेगा. नगर परिषद ने पैमप्लेट छपवाया है.
नगर परिषद द्वारा छपवाए गए पैमप्लेट में कोरोना वायरस से बचने की हिदायत दी गई है. इस पैमप्लेट गोहाना में सभी बांटा जाएगा और जागरूक करने के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. ड्यूटी तैनात कर्मचारी प्रत्येक कॉलोनियों में जाकर करेगी.
ये भी जानें- CORONA वायरस के चलते चंडीगढ़ का एलांते मॉल 31 मार्च तक बंद
गौरतलब है कि भारत सरकार और हरियाणा सरकार कोरोना वायरस को लेकर आम जनता को जागरूक करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. नगर परिषद के ईओ राजेश वर्मा ने बताया कि गोहाना नगर परिषद की तरफ से दो हजार से ज्यादा पैमप्लेट छपवा कर शहर में प्रत्येक गलियों में जाकर बांटा जाएगा.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. भारत में कोरोना वायरस के 142 मामले सामने आ चुके है और तीन लोगों की मौत भी चुकी है. मंगलवार को ही हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए सरकार हर तरह के कदम उठा रही है.