सोनीपत: लॉकडाउन के चलते गोहाना में राशन की ज्यादातर दुकानें बंद हैं. मजदूरों को काम नहीं मिल पाने की वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है. अब इसको लेकर प्रशासन शहर के हर जरूरतमंद घरों तक राशन पहुंचाएगा.
बता दें कि इसके लिए नगर परिषद ने शहर का सर्वे शुरू कर दिया है. इसके लिए प्रशासन ने 230 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. शहर में करीब 6200 जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. प्रशासन द्वारा शहर में सर्वे करवाया जा रहा है और पार्षद और विभिन्न विभागों के कर्मचारी घर-घर जाकर जानकारी जुटा रहे हैं.
ये भी जानें-कोरोनाः हरियाणा के सबसे प्रभावित नूंह जिले से पिछले 3 दिन में नहीं आया 1 भी केस
इस दौरान लोगों से ये पूछ रहे हैं कि उनके घर राशन है या नहीं है. कितने दिनों तक राश चल पाएगा. राशन खरीदने में समर्थ है या नहीं इसकों लेकर भी पूछताछ की जा रही है. प्रशासन द्वारा इस कार्य को करने के लिए 45 टीमें लगाई हुई है. इन टीमों में 230 कर्मचारियों को शामिल किया गया है.