सोनीपत: स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं. पहली और दूसरी लहर में जिन मरीजों की मौत हुई हैं. उनके लिए प्रशासन ऑडिट करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए गोहाना के बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर ने एक टीम गठित की है. जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
प्रशासन की तरफ से जो टीम गठित की गई है. वो ये जानने की कोशिश करेगी कि जिन मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. क्या उन्हें दूसरी बीमारी थी या नहीं. बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर राजीव महेंद्रू ने बताया कि पहली और दूसरी लहर में कोविड-19 पॉजिटिव 4100 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनमें से 429 की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: हरियाणा से मिले 39 भी कम नए केस, 3 मरीजों ने गंवाई जान
मौत किस बीमारी के कारण हुई है. इसके लिए कमेटी बनाई गई थी, फॉरेंसिक लैब के डॉक्टर का तबादला हो गया था. अब दोबारा से डॉक्टर की नियुक्ति कर कर 3 सदस्य टीम 429 कोविड-19 मरीजों की मौत किस कारण हुई है, कौन सी बीमारी ज्यादा थी. उन मरीजों की फाइल और रखे हुए सैंपल द्वारा जांच करेगी.