सोनीपत: गोहाना के फव्वारा चौक पर बत्रा पेंट हाउस के मालिक यतिन के 11 माह के बेटे की हत्या मामले में खुलासा हुआ है. पुलिस की छानबीन में पता चला है कि इस मर्डर केस में दादी ने ही अपने पोते को मारा था. पुलिस ने बताया कि दादी मानसिक रूप से परेशान थी, जिसके बाद उसने बच्चे की हत्या की.
आपको बता दें कि आरोपी दूर के रिश्ते में लगने वाली दादी थी, जो मानसिक रूप से परेशानी होने के कारण इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने जब मृतक बच्चे की दूर के रिश्ते में लगने वाली दादी से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूला.
मानसिक रूप से बीमार दादी निकली हत्यारी
आरोपी दादी ने बताया कि उसने बच्चे को सोते वक्त माता-पिता के पास उठाकर ले गई थी. उसके बाद उसने बच्चे को पानी की टंकी में डाल दिया था. एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को सूचना मिली थी कि 11 महीने के बच्चे को पानी से भरे टंकी में डालकर मार दिया गया है. इस पर कार्रवाई करते हुए मृतक 10 माह के बच्चे वैदिक की दूर की दादी को गिरफ्तार किया है.
ये भी जानें-चंडीगढ़ में ढील मिलते ही इलेक्ट्रॉनिक सामान ठीक कराने दुकान पहुंचे लोग
पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से परेशानी होने के कारण इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस न्यायालय में पेश कर जेल भेजेगी.
ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि बीते 30 अप्रैल को शहर में फव्वारा के पास दो मंजिला घर की छत पर पानी की टंकी के अंदर 11 माह के नवजात का शव बरामद हुआ था. उस समय पुलिस ने बताया था कि सुबह 4:30 बजे मां अपने बच्चे को घर पर मौजूद न पाकर उसे ढूंढ़ने लगी थी. काफी खोजबीन के बाद बच्चा छत पर रखी पानी की टंकी में मृतक पाया गया था. इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी दादी को गिरफ्तार किया है.