सोनीपत: रक्षाबंधन के त्यौहार पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बेटियों को 11 कॉलेज की सौगात दी है. 11 में से 2 कॉलेज सोनीपत में खुलने जा रहे हैं. जिससे सोनीपत खासकर बरोदा और भैंसवाल गांव के लोग काफी खुश हैं. 2 नए कॉलेज खुलने से सोनीपत की छात्राओं को पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना पड़गा. अब वो भैंसवाल गांव और बरोदा के अंदर बने कॉलेज में ही दाखिला लेकर पढ़ सकेंगी.
बता दें कि बरोदा विधानसभा के लोग लंबे वक्त से हलके में कॉलेज खोलने की मांग कर रहे थे और अब जब बरोदा उपचुनाव पास हैं तो हरियाणा सरकार ने बरोदा की जनता को एक नहीं बल्कि दो-दो कॉलेज की मनोहर सौगात देने का काम किया है.
भैंसवाल गांव की छात्रा आंचल ने बताया कि गांव में कॉलेज खुलने से वो बेहद खुश हैं, क्योंकि उन्हें पढ़ाई करने के लिए बाहर जाना पड़ता था. इस दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. आंचल ने कॉलेज खुलने की घोषणा करने पर सीएम मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़िए: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की 11 नए महिला कॉलेज की घोषणा, नई शिक्षा नीति पर जोर
वहीं भैंसवाल गांव की दूसरी छात्रा वर्षा ने बताया कि गांव की ऐसी कई लड़कियां हैं, जिन्हें उनके माता-पिता बाहर पढ़ने जाने नहीं देते थे, लेकिन अब जब गांव में ही स्कूल खुल रहा है तो वो लड़कियां भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगी.
कहां खुलेंगे 11 नए कॉलेज?
- कालका में मोरनी
- जगाधरी का प्रतापनगर
- सोनीपत के बरोदा
- सोनीपत में भैसवाल कलां
- गुहला के लधाना में कॉलेज
- उचाना में छातर
- मेवात में फिरोजपुर झिरका
- तोशाम में ईसरवाल गांव में कॉलेज
- डबवाली के गौरीवाला में कॉलेज
- अग्रोहा धाम में कॉलेज
- राजौंद में कॉलेज