सोनीपत: गन्नौर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित मुनेश कैलाना गांव का रहने वाला है.
गन्नौर थाने में नियुक्त मुख्य सिपाही जसबीर ने बताया कि वर्ष 2016 में गन्नौर थाने में आरोपित मुनेश के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था.
इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी. लेकिन आरोपी का कहीं भी सुराग नहीं लगा था. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को वर्ष 2020 में फरार आरोपित घोषित किया था. पुलिस ने बताया कि हाल ही में आरोपी मुनेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का मामला थाना गन्नौर में दर्ज किया गया है. बुधवार को गिरफ्तार आरोपित को अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: पहलवानों को लेकर सीएम खट्टर से मिलने पहुंचे योगेश्वर दत्त