सोनीपत: पुरखास राठी गांव के रहने वाले एक युवक के खाते से शातिर ठगों ने 60 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत गन्नौर पुलिस को दी है. पीड़ित का कहना है कि कई महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसको लेकर उसने पुलिस अधीक्षक सोनीपत को लिखित में शिकायत दी है.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए थाना गन्नौर पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आदेश के बाद गन्नौर पुलिस ने करीब साढ़े सात महीने बाद शातिर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.
शिकायत में गांव पुरखास राठी निवासी साहिल राठी ने बताया कि उसका खाता पुरखास सोनीपत कोपरेटिव बैंक में है. बीते वर्ष 18 नवंबर को उसके भाई ने उसके एटीएम कार्ड से नगर पालिका रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपये निकलवाए थे. उसी रात करीब 11 बजकर 47 मिनट पर उसके खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए गए. जबकि उसका एटीएम कार्ड उसके घर पर ही रखा था.
जिसके बाद उसने तुरंत बैंक में संपर्क किया तो उसे पता चला कि चंडीगढ़ में ही अलग-अलग जगहों से उसके खाते से दो बार करके कुल 60 हजार रुपये निकाले गए हैं. जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का पता चला. पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना गन्नौर पुलिस को दी. लेकिन थाना में तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसे चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज करवाने को कहा. वहीं जब वो चंडीगढ़ गया तो चंडीगढ़ पुलिस ने उसे गन्नौर थाना में शिकायत दर्ज करवाने कहा.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव से पहले सीएम का बड़ा दांव, 13 गांवों में 24 घंटे बिजली का ऐलान
इसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत दी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए थाना गन्नौर पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए तो थाना गन्नौर पुलिस ने करीब साढे सात महीने बाद शातिर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना गन्नौर प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस जल्द ही ठगों को पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.