गन्नौर (सोनीपत): गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित 193 नंबर फैक्ट्री में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक अशोक सिंह मध्यप्रदेश में सुभावली के मुरैना गांव का रहने वाला था और पिछले कई सालों से बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित 193 नंबर फैक्ट्री में अपने परिवार सहित रहता था. गुरुवार की सुबह अशोक पानी भरने के लिए फैक्ट्री में बने बॉथरूम में गया था, जहां वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला.
डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
परिजनों ने उसे उपचार के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, लेकिन डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद बड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बड़ी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से सूचना इस संबंध में सूचना मिली थी. पूछताछ में पता चला कि अशोक बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित 186 नंबर फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था और 193 नंबर फैक्ट्री में अपने परिवार सहित रहता था.
परिजनों के अनुसार अशोक पानी भरने के लिए बॉथरूम में गया था, जहां वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला. बाथरूम में बिजली के तार भी लटके हुए थे, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि अशोक की मौत करंट लगने से हुई या बाथरूम में गिरने के कारण हुई. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ेंः- करनाल पुलिस ने दो पिस्टल के साथ पकड़ा हत्या का आरोपी