ETV Bharat / state

सोनीपत: ESI डिस्पेंसरी में उपलब्ध नहीं प्राथमिक उपचार का सामान

बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के ई.एस.आई. डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार का सामान भी उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Gannaur Badi Industrial Area not available first aid goods in ESI dispensary
ई.एस.आई. डिस्पेंसरी में उपलब्ध नहीं प्राथमिक उपचार का सामान
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 1:10 PM IST

सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में अस्थाई पर स्थापित ई.एस.आई. डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार का सामान जैसे पट्टी, बैंडेज और कई जरूरी दवाईयां भी उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में गंभीर मरीज का डिस्पेंसरी में इलाज करवाना खतरे से खाली नहीं है.

वीरवार को बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित 400 नंबर फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी विनय मिश्रा का ड्यूटी के दौरान हाथ चोटिल हो गया. वो अपने साथी के साथ इलाज करवाने के लिए ई.एस.आई. डिस्पेंसरी में पहुंचा. डिस्पेंसरी में मौजूद स्टाफ ने कर्मचारी के चोटिल हाथ पर रूई लगा दी और खाने के लिए टेबलेट दे दी.

जब कर्मचारी ने डिस्पेंसरी के स्टाफ से हाथ पर पट्टी करने और टेटनस का टीका लगवाने को कहा तो स्टाफ ने पट्टी और टेटनस का टीका डिस्पेंसरी में उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर उसे दूसरे अस्पताल से इलाज करवाने की सलाह दी. इसके बाद मजबूरी में इलाज के लिए कर्मचारी को बाहर दूसरे अस्पताल में जाना पड़ा.

ई.एस.आई. डिस्पेंसरी के मेडिकल ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया कि डिस्पेंसरी में स्टाफ को पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि टेटनस का टीका रखने के लिए फ्रिज की जरूरत है जो कि डिस्पेंसरी में उपलब्ध नहीं है. बैंडेज भी काफी दिनों से उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने बताया कि सुविधाओं को लेकर कई बार-बार मांग की जा चुकी है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि सुविधाएं उपलब्ध न होने की वजह से स्टाफ ने हाईकोर्ट में भी गुहार लगाई है. ताकि मरीजों को सही इलाज मिल सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?

सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में अस्थाई पर स्थापित ई.एस.आई. डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार का सामान जैसे पट्टी, बैंडेज और कई जरूरी दवाईयां भी उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में गंभीर मरीज का डिस्पेंसरी में इलाज करवाना खतरे से खाली नहीं है.

वीरवार को बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित 400 नंबर फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी विनय मिश्रा का ड्यूटी के दौरान हाथ चोटिल हो गया. वो अपने साथी के साथ इलाज करवाने के लिए ई.एस.आई. डिस्पेंसरी में पहुंचा. डिस्पेंसरी में मौजूद स्टाफ ने कर्मचारी के चोटिल हाथ पर रूई लगा दी और खाने के लिए टेबलेट दे दी.

जब कर्मचारी ने डिस्पेंसरी के स्टाफ से हाथ पर पट्टी करने और टेटनस का टीका लगवाने को कहा तो स्टाफ ने पट्टी और टेटनस का टीका डिस्पेंसरी में उपलब्ध नहीं होने की बात कह कर उसे दूसरे अस्पताल से इलाज करवाने की सलाह दी. इसके बाद मजबूरी में इलाज के लिए कर्मचारी को बाहर दूसरे अस्पताल में जाना पड़ा.

ई.एस.आई. डिस्पेंसरी के मेडिकल ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया कि डिस्पेंसरी में स्टाफ को पूरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि टेटनस का टीका रखने के लिए फ्रिज की जरूरत है जो कि डिस्पेंसरी में उपलब्ध नहीं है. बैंडेज भी काफी दिनों से उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने बताया कि सुविधाओं को लेकर कई बार-बार मांग की जा चुकी है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने बताया कि सुविधाएं उपलब्ध न होने की वजह से स्टाफ ने हाईकोर्ट में भी गुहार लगाई है. ताकि मरीजों को सही इलाज मिल सके.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.