ETV Bharat / state

सोनीपत गैंगवार: गैंगस्टर अजय और उसके परिवार को खत्म करने के लिए पुलिसकर्मी को दी गई 50 लाख और एक प्लॉट की सुपारी! - sonipat badvasni gang

सोनीपत जिला कोर्ट में एक बदमाश पर फायरिंग हुई और उसके पिता की बरोणा गांव में हत्या कर दी गई. ये पूरा मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. दो गैंग की आपसी रंजिश के कारण सोनीपत जिला गोलियों की आवाज से दहल उठा. वहीं खाकी पर भी कई तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

gangster ramkaran plan to kill gangster ajay and his family in sonipat
gangster ramkaran plan to kill gangster ajay and his family in sonipat
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:47 PM IST

सोनीपत: गुरुवार को सोनीपत जिला गोलियों की आवाज से गूंज उठा. अजय उर्फ बिट्टू को पुलिस के ही एक जवान ने जिला कोर्ट के बाहर गोलियों से भून दिया. गंभीर हालत में बिट्टू बदमाश को सिविल अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. इसी बीच खबर आई खरखौदा के बरोणा गांव से, जहां बिट्टू के पिता कृष्ण पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई.

सोनीपत में लगभग एक ही समय पर हुई दो वारदातों से पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल है. दोनों ही मामले एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. वहीं इस समय सवाल पुलिस पर भी उठ रहे हैं. क्योंकि सोनीपत जिला कोर्ट के बाहर बिट्टू पर फायरिंग करने वाला सोनीपत पुलिस का ही जवान महेश है. महेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

रामकरण गैंग और संदीप बड़वासनी गैंग की हिस्ट्री

संदीप बड़वासनी की हत्या 12 अप्रैल 2016 को गोहाना में संजीत उर्फ बोड़ा के घर हुई थी. बता दें कि संजीत पुलिस वाला था. संदीप की हत्या में संजीत के साथ रामकरण और 27 आरोपी शामिल थे. इस पूरे मामले में संजीत ने आत्महत्या कर ली थी, लेकिन उसका शव आजतक नहीं मिला. ये पुलिस के लिए भी एक पहेली है.

संदीप बड़वासनी की मौत का बदला लेने के लिए उसके शार्प शूटर अजय उर्फ बिट्टू ने सत्यवान गांधार की हत्या रोहतक में की. इसी का बदला लेने के लिए रामकरण काला ने प्लान बनाया. अब हुई वारदात रामकरण के इशारे पर हुई थी.

पुलिस सूत्रों की मानें तो अजय उर्फ बिट्टू की हत्या करने के लिए रामकरण ने महेश (आरोपी पुलिसवाला) को 50 लाख रुपये और एक प्लॉट देने बात कही थी. जिस पिस्तौल से अजय पर गोलियां चलाई गई वो भी रामकरण ने ही महेश को दी थी.

ये भी पढ़ें- कुछ घंटे पहले हुई बाप की हत्या, पेशी पर आए गैंगस्टर बेटे को पुलिसकर्मी ने कोर्ट के बाहर गोलियों से भूना

मृतक के परिजनों ने सोनू मलिक और उसकी पत्नी व रामकरण और महेश पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि सोनू मलिक नाम का युवक पहले ही मरवाने की बात कह कर गया था और उसे ही पता है कि किसने गोलियां मारी है. परिजनों का कहना है कि बदमाश पूरे परिवार को खत्म करने आए थे, लेकिन घर पर सिर्फ बिट्टू का पिता मिला.

मामले में 5 टीमों का हुआ गठन

सोनीपत एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि गुरुवार दोपहर को सूचना मिली थी कि अजय उर्फ बिट्टू को पेशी पर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान अजय पर सिपाही महेश ने फायरिंग कर दी. फिर अजय को सिविल अस्पताल ले जाया गया और वहां से डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.

जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि कुछ ही देर में एक और खबर खरखौदा के बरोणा से सामने आई. वहां बिट्टू के पिता को मौत के घाट उतार दिया गया. उन्होंने कहा कि बिट्टू के पिता की हत्या के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. उसको कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.

सोनीपत एसपी ने कहा कि इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. सभी टीमें डीएसपी सिटी डॉ. रविंदर के अंडर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर में खुद नजर बनाए हुए हूं. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- करनाल में यमुना रेत खनन: एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को उचित कार्रवाई ना करने पर किया सस्पेंड

सोनीपत: गुरुवार को सोनीपत जिला गोलियों की आवाज से गूंज उठा. अजय उर्फ बिट्टू को पुलिस के ही एक जवान ने जिला कोर्ट के बाहर गोलियों से भून दिया. गंभीर हालत में बिट्टू बदमाश को सिविल अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया. इसी बीच खबर आई खरखौदा के बरोणा गांव से, जहां बिट्टू के पिता कृष्ण पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई.

सोनीपत में लगभग एक ही समय पर हुई दो वारदातों से पुलिस महकमे में हड़कंप का माहौल है. दोनों ही मामले एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. वहीं इस समय सवाल पुलिस पर भी उठ रहे हैं. क्योंकि सोनीपत जिला कोर्ट के बाहर बिट्टू पर फायरिंग करने वाला सोनीपत पुलिस का ही जवान महेश है. महेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

रामकरण गैंग और संदीप बड़वासनी गैंग की हिस्ट्री

संदीप बड़वासनी की हत्या 12 अप्रैल 2016 को गोहाना में संजीत उर्फ बोड़ा के घर हुई थी. बता दें कि संजीत पुलिस वाला था. संदीप की हत्या में संजीत के साथ रामकरण और 27 आरोपी शामिल थे. इस पूरे मामले में संजीत ने आत्महत्या कर ली थी, लेकिन उसका शव आजतक नहीं मिला. ये पुलिस के लिए भी एक पहेली है.

संदीप बड़वासनी की मौत का बदला लेने के लिए उसके शार्प शूटर अजय उर्फ बिट्टू ने सत्यवान गांधार की हत्या रोहतक में की. इसी का बदला लेने के लिए रामकरण काला ने प्लान बनाया. अब हुई वारदात रामकरण के इशारे पर हुई थी.

पुलिस सूत्रों की मानें तो अजय उर्फ बिट्टू की हत्या करने के लिए रामकरण ने महेश (आरोपी पुलिसवाला) को 50 लाख रुपये और एक प्लॉट देने बात कही थी. जिस पिस्तौल से अजय पर गोलियां चलाई गई वो भी रामकरण ने ही महेश को दी थी.

ये भी पढ़ें- कुछ घंटे पहले हुई बाप की हत्या, पेशी पर आए गैंगस्टर बेटे को पुलिसकर्मी ने कोर्ट के बाहर गोलियों से भूना

मृतक के परिजनों ने सोनू मलिक और उसकी पत्नी व रामकरण और महेश पर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि सोनू मलिक नाम का युवक पहले ही मरवाने की बात कह कर गया था और उसे ही पता है कि किसने गोलियां मारी है. परिजनों का कहना है कि बदमाश पूरे परिवार को खत्म करने आए थे, लेकिन घर पर सिर्फ बिट्टू का पिता मिला.

मामले में 5 टीमों का हुआ गठन

सोनीपत एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि गुरुवार दोपहर को सूचना मिली थी कि अजय उर्फ बिट्टू को पेशी पर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान अजय पर सिपाही महेश ने फायरिंग कर दी. फिर अजय को सिविल अस्पताल ले जाया गया और वहां से डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया.

जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि कुछ ही देर में एक और खबर खरखौदा के बरोणा से सामने आई. वहां बिट्टू के पिता को मौत के घाट उतार दिया गया. उन्होंने कहा कि बिट्टू के पिता की हत्या के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. उसको कब्जे में लेकर जांच की जा रही है.

सोनीपत एसपी ने कहा कि इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. सभी टीमें डीएसपी सिटी डॉ. रविंदर के अंडर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर में खुद नजर बनाए हुए हूं. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- करनाल में यमुना रेत खनन: एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को उचित कार्रवाई ना करने पर किया सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.