ETV Bharat / state

सोशल मीडिया के जरिए विदेश से हरियाणा में अवैध हथियार भेज रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग, पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे - लॉरेंस बिश्नोई व सेठी गैंग

गन्नौर पुलिस ने हाल ही में अवैध हथियार समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी के कब्जे से दो अवैध पिस्टल समेत कारतूस और दो बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद किया गया था. पुलिस ने इस मामले को लेकर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है.

Lawrence bishnoi gang henchman arrested
सोनीपत में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 11:00 PM IST

सोशल मीडिया के जरिए विदेश से हरियाणा में अवैध असलगे भेज रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जानिए ने किया ये बड़ा खुलासा

सोनीपत: हरियाणा में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. लगातार अवैध हथियार की तस्करी समेत हत्या जैसी आपराधिक घटनाएं प्रदेश में तेजी से बढ़ती जा रही है. जिला सोनीपत की गन्नौर पुलिस ने 29 जुलाई को एक आरोपी को अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार किया था. अभय नामक आरोपी पर हत्या के प्रयास करने जैसे कई संगीन मामले दर्ज है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने इसे कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद आरोपी को रिमांड पर लिया गया. आरोपी ने पुलिस रिमांड के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- एक भी सीट नहीं जीत पाएगी जेजेपी, गठबंधन को लेकर कही ये बात

एसीपी गोरखपाल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अभय अटयाल गांव गन्नौर का रहने वाला है. इस पर हरियाणा और दिल्ली में हत्या के प्रयास के दो मुकदमे दर्ज हैं. एसीपी का कहना है कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि दिल्ली के नरेला क्षेत्र में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कहने पर उसने एक व्यापारी पर फायरिंग की थी.

आरोपी पर दूसरा मुकदमा सोनीपत गन्नौर थाना क्षेत्र में एक शख्स पर गोली चलाने के लिए दर्ज किया गया था. अभय आजकल कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग व सेठी गैंग के लिए काम कर रहा है. एसीपी गोरखपाल राणा के मुताबिक, अभय इंस्टाग्राम पर सक्रिय था और इंस्टाग्राम के जरिए इसकी दोस्ती अमेरिका में बैठे अक्षय नाम के एक कुख्यात गैंगस्टर से हुई.

इस मामले की जानकारी देते हुए ACP ने बताया कि झज्जर जिले के रहने वाले अक्षय नाम का एक शख्स इंस्टाग्राम के माध्यम से अभय के संपर्क में था. उसने ही अभय को दो पिस्तौल और कारतूस के साथ-साथ बुलेट प्रूफ जैकेट भी मुहैया करवाई थी. पूछताछ में उसने कबूला है कि अक्षय अमेरिका में है और अमेरिका से उसने उसे यह हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट झज्जर जिले से दिलवाए थे.

एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभय ने खुलासा किया है कि अक्षय विदेश में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई व सेठी गैंग के लिए काम कर रहा है. एसीपी का कहना है कि अभी हम इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि अभय और अक्षय के उसका कैसे संपर्क हुआ. साथ ही कैसे वो देश के अंदर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में बिजनेसमैन संजीव बूरा पर दिनदहाड़े फायरिंग, एक करोड़ की मांगी गई थी फिरौती, ऑफिस फोन करके बोले बदमाश- इस बार बच गया, आगे नहीं बचेगा

सोशल मीडिया के जरिए विदेश से हरियाणा में अवैध असलगे भेज रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जानिए ने किया ये बड़ा खुलासा

सोनीपत: हरियाणा में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. लगातार अवैध हथियार की तस्करी समेत हत्या जैसी आपराधिक घटनाएं प्रदेश में तेजी से बढ़ती जा रही है. जिला सोनीपत की गन्नौर पुलिस ने 29 जुलाई को एक आरोपी को अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार किया था. अभय नामक आरोपी पर हत्या के प्रयास करने जैसे कई संगीन मामले दर्ज है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने इसे कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद आरोपी को रिमांड पर लिया गया. आरोपी ने पुलिस रिमांड के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- एक भी सीट नहीं जीत पाएगी जेजेपी, गठबंधन को लेकर कही ये बात

एसीपी गोरखपाल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अभय अटयाल गांव गन्नौर का रहने वाला है. इस पर हरियाणा और दिल्ली में हत्या के प्रयास के दो मुकदमे दर्ज हैं. एसीपी का कहना है कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया कि दिल्ली के नरेला क्षेत्र में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कहने पर उसने एक व्यापारी पर फायरिंग की थी.

आरोपी पर दूसरा मुकदमा सोनीपत गन्नौर थाना क्षेत्र में एक शख्स पर गोली चलाने के लिए दर्ज किया गया था. अभय आजकल कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग व सेठी गैंग के लिए काम कर रहा है. एसीपी गोरखपाल राणा के मुताबिक, अभय इंस्टाग्राम पर सक्रिय था और इंस्टाग्राम के जरिए इसकी दोस्ती अमेरिका में बैठे अक्षय नाम के एक कुख्यात गैंगस्टर से हुई.

इस मामले की जानकारी देते हुए ACP ने बताया कि झज्जर जिले के रहने वाले अक्षय नाम का एक शख्स इंस्टाग्राम के माध्यम से अभय के संपर्क में था. उसने ही अभय को दो पिस्तौल और कारतूस के साथ-साथ बुलेट प्रूफ जैकेट भी मुहैया करवाई थी. पूछताछ में उसने कबूला है कि अक्षय अमेरिका में है और अमेरिका से उसने उसे यह हथियार और बुलेट प्रूफ जैकेट झज्जर जिले से दिलवाए थे.

एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभय ने खुलासा किया है कि अक्षय विदेश में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई व सेठी गैंग के लिए काम कर रहा है. एसीपी का कहना है कि अभी हम इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि अभय और अक्षय के उसका कैसे संपर्क हुआ. साथ ही कैसे वो देश के अंदर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में बिजनेसमैन संजीव बूरा पर दिनदहाड़े फायरिंग, एक करोड़ की मांगी गई थी फिरौती, ऑफिस फोन करके बोले बदमाश- इस बार बच गया, आगे नहीं बचेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.