सोनीपत: गोहाना में साइबर क्राइम (cyber crime in gohana) रुकने का नाम नहीं ले रहा. आए दिन साइबर ठग नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत का है. वीरवार को गोहाना में महिला से धोखाधड़ी (fraud with woman in gohana) की खबर सामने आई है. साइबर ठग ने महिला से धोखाधड़ी कर करीब 1 लाख रुपये ठग लिए. महिला की शिकायत पर गोहाना थाना पुलिस ने साइबर ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
गोहाना किशनपुरम कॉलोनी (gohana kishanpuram colony) निवासी सुषमा रानी ने बताया कि आरोपी ने धोखाधड़ी से उसके खाते से 99 हजार 997 रुपये निकाल लिए. सुषमा रानी ने बताया कि उसका खाता शहर के एक बैंक में है. देर रात को उसके फोन पर 10 हजार रुपए निकाले जाने का मैसेज आया. पैसा निकालने की ये ट्रांजैक्शन उसके द्वारा नहीं की गई थी. बुधवार सुबह वो जब पैसे निकालने की जानकारी लेने के लिए बैंक गई तो ठगी का पता चला.
बैंक की तरफ से महिला को 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक 10 बार खाते से पैसे निकालने की जानकारी दी गई. उसके खाते से ₹99997 निकाले गए. महिला का कहना है कि पैसे निकालने के संबंध में उसके पास मैसेज और ओटीपी भी नहीं आया, जिसके कारण उसे इतनी बड़ी मात्रा में पैसे निकालने की जानकारी नहीं मिली. शहर थाना इंचार्ज का कहना है कि महिला से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.