ETV Bharat / state

गन्नौर में आयोजित होगी चौथी एग्री लीडरशिप समिट, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी करेंगे शिरकतः धनखड़ - haryana

चौथी एग्री लीडरशिप समिट के समापन अवसर पर 17 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे.

OP DHANKHAD
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 1:59 AM IST

सोनीपतः गन्नौर स्थित इंडिया इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट में 15 से 17 फरवरी तक प्रदेश की चौथी एग्री लीडरशिप समिट का आयोजन किया जाएगा. समिट का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह करेंगे.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि दूसरे दिन केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम के समापन अवसर पर 17 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. धनखड़ शनिवार को इंडिया इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट गन्नौर में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को ये जानकारी दे रहे थे.

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के किसानों व कृषि के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने 2015 में गुरुग्राम में पहली एग्रीकल्चर लीडरशिप समिट शुरू की थी. इसके बाद हमने हर दो साल में ये समिट आयोजित करने का निर्णय लिया था. कृषि मंत्री ने कहा कि इसी समिट की सफलता के बाद हमने अब चौथी समिट सोनीपत के गन्नौर में करने का निर्णय लिया है.

undefined

उन्होंने कहा कि ये समिट काफी तेजी से लोकप्रिय हुई और हमने कृषि से जुड़े सभी विभागों जिनमें कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्यस्य पालन विभाग, हार्टिकल्चर विभाग, मार्केटिंग बोर्ड के अलावा जिसका भी किसानों के साथ सीधा जुड़ाव है उन सभी संस्थाओं व संगठनों को भी समग्र रूप से इसके साथ जोड़ा है. उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा मंच है जहां विभाग खुद को खुले में रखकर सभी सामने अपनी विकास योजनाओं को प्रस्तुत करता है.

पढ़ें-जींद उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला और बीजेपी पर बरसे जय प्रकाश, रणदीप सुरजेवाला की हार पर दुख

सोनीपतः गन्नौर स्थित इंडिया इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट में 15 से 17 फरवरी तक प्रदेश की चौथी एग्री लीडरशिप समिट का आयोजन किया जाएगा. समिट का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह करेंगे.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि दूसरे दिन केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम के समापन अवसर पर 17 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. धनखड़ शनिवार को इंडिया इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट गन्नौर में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को ये जानकारी दे रहे थे.

कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के किसानों व कृषि के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने 2015 में गुरुग्राम में पहली एग्रीकल्चर लीडरशिप समिट शुरू की थी. इसके बाद हमने हर दो साल में ये समिट आयोजित करने का निर्णय लिया था. कृषि मंत्री ने कहा कि इसी समिट की सफलता के बाद हमने अब चौथी समिट सोनीपत के गन्नौर में करने का निर्णय लिया है.

undefined

उन्होंने कहा कि ये समिट काफी तेजी से लोकप्रिय हुई और हमने कृषि से जुड़े सभी विभागों जिनमें कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्यस्य पालन विभाग, हार्टिकल्चर विभाग, मार्केटिंग बोर्ड के अलावा जिसका भी किसानों के साथ सीधा जुड़ाव है उन सभी संस्थाओं व संगठनों को भी समग्र रूप से इसके साथ जोड़ा है. उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा मंच है जहां विभाग खुद को खुले में रखकर सभी सामने अपनी विकास योजनाओं को प्रस्तुत करता है.

पढ़ें-जींद उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला और बीजेपी पर बरसे जय प्रकाश, रणदीप सुरजेवाला की हार पर दुख

sample description
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.