सोनीपतः गन्नौर स्थित इंडिया इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट में 15 से 17 फरवरी तक प्रदेश की चौथी एग्री लीडरशिप समिट का आयोजन किया जाएगा. समिट का उद्घाटन केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह करेंगे.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि दूसरे दिन केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम के समापन अवसर पर 17 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे. वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. धनखड़ शनिवार को इंडिया इंटरनेशनल हार्टिकल्चर मार्केट गन्नौर में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को ये जानकारी दे रहे थे.
कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रदेश के किसानों व कृषि के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने 2015 में गुरुग्राम में पहली एग्रीकल्चर लीडरशिप समिट शुरू की थी. इसके बाद हमने हर दो साल में ये समिट आयोजित करने का निर्णय लिया था. कृषि मंत्री ने कहा कि इसी समिट की सफलता के बाद हमने अब चौथी समिट सोनीपत के गन्नौर में करने का निर्णय लिया है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
उन्होंने कहा कि ये समिट काफी तेजी से लोकप्रिय हुई और हमने कृषि से जुड़े सभी विभागों जिनमें कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्यस्य पालन विभाग, हार्टिकल्चर विभाग, मार्केटिंग बोर्ड के अलावा जिसका भी किसानों के साथ सीधा जुड़ाव है उन सभी संस्थाओं व संगठनों को भी समग्र रूप से इसके साथ जोड़ा है. उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा मंच है जहां विभाग खुद को खुले में रखकर सभी सामने अपनी विकास योजनाओं को प्रस्तुत करता है.
पढ़ें-जींद उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला और बीजेपी पर बरसे जय प्रकाश, रणदीप सुरजेवाला की हार पर दुख