सोनीपत: कांग्रेस ने बरोदा उपचुनाव के लिए कमर पूरी तरह कस ली है. मंगलवार को को सोनीपत में पूर्व विधायक देवराज दीवान के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. शाम को हुड्डा गोहाना में रोहतक रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में पहुंचे. वहां उन्होंने पहले कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उसके बाद बंद कमरे में पार्टी के नेताओं के साथ चुनाव को लेकर चर्चा की.
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी विधायकों से उपचुनाव को लेकर मंथन किया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव सरकार के झांसों और हवा-हवाई बातों पर नहीं आमजन से जुड़े मुद्दों पर होगा. चुनाव में जनता बीजेपी से उसकी किसान विरोधी नीतियों, लगातार बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराध का हिसाब मांगेगी.
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी के पास बरौदा में गिनवाने के लिए कोई काम नहीं है जबकि कांग्रेस सरकार के दौरान यहां जमकर विकास कार्य हुए थे. हलके की बात की जाए तो कांग्रेस सरकार में देश की पहली महिला यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज की स्थापना यहां की गई. बिजली सप्लाई और सिंचाई की पूरी व्यवस्था की गई.
हुड्डा ने गोहाना हलका के विधायक जगबीर सिंह मलिक, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा, जयतीर्थ दहिया, पूर्व विधायक अशोक अरोड़ा और अन्य नेताओं के साथ बरोदा हलका के उपचुनाव को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की. हुड्डा ने नेताओं को पार्टी के प्रत्याशी इंदुराज नरवाल का चुनाव मेहनत के साथ लड़ने के दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: 5 नवंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा चरण