सोनीपत: स्वच्छता अभियान को बल देने के भोगीपुर गांव के सेना के सेवानिवृत कप्तान सतबीर राठी ने श्रमदान करने की मुहिम छेड़ी है. सतबीर राठी ने श्रमदान करते हुए गांव को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए झाडू उठाई और गांव की सफाई में लग गए.
पूर्व कप्तान ने गांव को स्वच्छ बनाने का उठाया बीड़ा
इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को भी संकल्प दिलाया कि वो गंदगी को नहीं फैलाएंगे और अपने आसपास के इलाके को स्वच्छ रखेंगे. सतबीर राठी ने कहा कि उनके गांव गंदगी से पटा है. गांव में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है. नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर रास्तों पर बहता है. ऐसे में गांव के लोगों के साथ मिलकर वो खुद ही गांव को साफ कर रहे हैं और स्वच्छता अभियान को सफल बना रहे हैं. बता दें कि उन्होंने अपने गांव में जगह-जगह पड़े गंदगी के ढेर को खुद उठाया और ग्रामीणों की मदद से बैलगाड़ी में डाल कर कूडे़ का निस्तारण किया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश समेत दो को किया गिरफ्तार
युवाओं ने भी दिया साथ
उन्होंने कहा कि अगर पूरे देश को स्वच्छ बनाना है तो पहल अपने घर, आस-पड़ोस और गांव से ही करनी होगी, तभी हम सभी स्वच्छता अभियान को सफल बना संकेंगे और देश से साफ रख रख सकेंगे. सतबीर राठी का जुनून देख कर गांव के कई युवओं ने भी गांव में सफाई अभियान में सहयोग करने का मन बना लिया है.