सोनीपत: गन्नौर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में उनकी टीम ने शुक्रवार को दो किराना की दुकानों से सैंपल लेकर लैब में भेजे. वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम के आने की जानकारी मिलने के बाद शहर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और किराना की लगभग सभी दुकानों को बंद कर दिया गया.
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने करीब 2 घंटे की इस कार्रवाई के दौरान 2 दुकानों से पेठा, साबूदाने और कुट्टू के आटे के सैंपल लिए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि मिलावटी सामान पर रोक लगाने के लिए उनकी टीम द्वारा ये कार्रवाई लगातार की जा रही है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि व्रत के सामान में मिलावट की जा रही है. जिसके चलते लगातार लोग बीमार हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुट्टू के आटे में मिलावट की खबर मिल रही थी. आज गन्नौर में दो दुकानों से सैंपल लिए गए हैं. जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा है. परिणाम आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर फूटा किसानों का गुस्सा, बोले- बीजेपी के राज में जीरी गई ब्याज में