सोनीपत: गोहाना में आज खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने सभी किराना स्टोर पर जाकर रेट लिस्ट चेक करने का काम किया. लेकिन सभी दुकानदार पुरानी रेट लिस्ट पर सामान बेचते मिले. जिस पर खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने दुकानदार को फटकार लगाई.
विभाग ने आदेश दिए कि प्रतिदिन रेट लिस्ट की दो फोटो कॉपी दुकान के बाहर और काउंटर पर लगी होनी चाहिए नहीं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. वहीं 11 दुकानदारों को सामान बेचने के लिए लाइसेंस दिया है उनके पास डिलीवरी का भी रिकॉर्ड नहीं मिला जबकि डिलीवरी गोहाना में फ्री होगी.
ये भी पढ़ें- पलायन कर रहे मजदूरों को रोहतक प्रशासन ने रोका, खाना भी खिलाया
अगर किसी भी राशन डिलीवरी पर चार्ज लिया तो उस पर भी दुकानदार के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. यह भी जानकारी खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने दी. गोहाना खाद्द आपूर्ति विभाग टीम के फूड इंस्पेक्टर बिजेंद्र लाठर ने बताया कि गोहाना में सभी दुकानों को चेक किया गया है. सभी की रेट लिस्ट अलग-अलग मिली है.
प्रतिदिन रेट लिस्ट अपडेट होती हैं, उनके हिसाब से दुकानदार को सामान बेचना है. आज तो पहले इनको समझाया गया है, आगे कोई भी दुकानदार नियम के हिसाब से सामान नहीं भेजता मिला तो उसके ऊपर एफआईआर दर्ज करके दुकान को सील किया जाएगा.
सरकार द्वारा बनाए गए नियम से ही सामान बेचने का लाइसेंस मिला है. घर-घर डिलीवरी भी फ्री होगी, जिसमें किराना स्टोर के मालिक ग्राहक से कोई अलग चार्ज नहीं लेगा. दुकानदारों को डिलीवरी का रिकॉर्ड भी मेंटेन करना होगा.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी