सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत में गढ़ी झंझारा रोड गन्नौर पर देर रात किरयाना की दुकान चलाने वाले दुकानदार को दो युवकों ने बीएसटी रेलवे पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर लूटपाट के इरादे से (Firing on shopkeeper in Sonipat) गोली मार दी. गनिमत रही कि गोली गर्दन को छू कर निकल गई. जिसके चलते दुकानदार घायल हो गया. गोली मारने के बाद दोनों युवक किरयाना स्टोर संचालक का बैग छीन कर फरार हो गए. स्टोर संचालक के अनुसार बैग में नगदी नहीं थी उसमें दुकान की चाबियां व अन्य सामान था.
घायल को कुछ लोगों ने गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सोनीपत के निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार समालखा के देहरा गांव के रहने वाले कृष्ण जैन पिछले काफी वर्षों से गन्नौर जैन स्थानक के पास छोटी मंडी में रहते हैं. उनकी गढ़ी झंझारा रोड पर कृष्ण किरयाना स्टोर के नाम से किरयाना की दुकान है.
सोमवार की रात वह हर रोज की तरह अपनी दुकान बंद करने के बाद पैदल बीएसटी रोड की तरफ जा रहा था. जहां दुकानदार का बेटा भी उसे लेने के लिए रास्ते में पहुंचा था. जब वह रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे तो बीएसटी पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर दो युवकों ने उन्हें घेर लिया और पिस्तौल के बल पर उनसे लूटपाट (Loot incident in Sonipat) का प्रयास करने लगे. जब कृष्ण जैन ने विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्तौल की बट से उनके सिर पर कई वार किए.
उसके बाद विरोध करने पर बदमाशों ने कृष्ण जैन (Firing on shopkeeper in Sonipat) पर गोली चला दी. इसी दौरान उनका बेटा वहां पहुंचा और अपने पिता को तुरंत इलाज के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया और मामले की सूचना डायल 112 पर दी. सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और थाना गन्नौर को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद थाना गन्नौर से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और कृष्ण जैन के बयान लेने के बाद उन्हें सोनीपत के निजी अस्पताल में रैफर करवा दिया.
ये भी पढ़ें- एक ही बाइक पर जा रहे थे 5 युवक, खड़े ट्रॉले से टकराकर 3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
घटना की जानकारी देते हुए जीआरपी थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि देर रात कृष्ण नाम के एक दुकानदार पर दो युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के (Loot incident in Sonipat) इरादे से गोली चला दी. गोली उसकी गर्दन को छूकर निकल गई हमने कृष्ण की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया की दुकानदार दुकान बंद करके घर वापस लौट रहा था रास्ते में ही ये घटना घटी है.
ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा पर चंडीगढ़ में कांग्रेस की बैठक, बजट सत्र पर भी होगी विधायक दल की बैठक