ETV Bharat / state

गोहाना में शादी समारोह में फायरिंग, तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर - Firing in wedding ceremony SONIPAT

शादी समारोह में नाचने के दौरान अज्ञात शख्स ने फायरिंग कर दी. जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए.

Gohana
Gohana
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 9:51 AM IST

सोनीपतः गोहाना में खानपुर कला गांव में शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. आजाद नामक शख्स के यहां उसके बेटे की शादी के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग की. हर्ष फायरिंग में घायल तीनों लोगों को खानपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां से एक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

शादी में नाचने के दौरान हुई फायरिंग
घटना उस वक्त हुई जब शादी समारोह में लोग नाच रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने फायर कर दिया. गोली लगने से खानपुर कलां गांव निवासी अमित और छर्रे लगने से विशाल नाम का एक शख्स और एक महिला छन्नो घायल हो गए.

गोहाना में शादी समारोह में फायरिंग, देखें रिपोर्ट.

विशाल के हाथ की अंगुलियों में और छन्नो की बाजू में छर्रे लगे हुए हैं. जबकि अमित के पेट और अंगुली में गोली लगी है. फायरिंग के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद विशाल को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद थाना सदर से पुलिस टीम घायलों के बयान लेने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची. पुलिस के अनुसार फायर करने वाले की पहचान नहीं हो पाई है. इसके बारे में परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि फायर करने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है.

प्रशासन में शादी समारोह में फायरिंग पर लगाई है रोक
आपको बता दें कि शादी समारोह में गोली चलाने पर प्रशासन ने रोक लगाई हुई है. एएसपी गोहाना ने थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए हुए हैं कि यदि कोई व्यक्ति शादी समारोह में फायर करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंः- फतेहाबाद: मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 10 युवतियां और 5 युवक गिरफ्तार

सोनीपतः गोहाना में खानपुर कला गांव में शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. आजाद नामक शख्स के यहां उसके बेटे की शादी के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग की. हर्ष फायरिंग में घायल तीनों लोगों को खानपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां से एक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

शादी में नाचने के दौरान हुई फायरिंग
घटना उस वक्त हुई जब शादी समारोह में लोग नाच रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने फायर कर दिया. गोली लगने से खानपुर कलां गांव निवासी अमित और छर्रे लगने से विशाल नाम का एक शख्स और एक महिला छन्नो घायल हो गए.

गोहाना में शादी समारोह में फायरिंग, देखें रिपोर्ट.

विशाल के हाथ की अंगुलियों में और छन्नो की बाजू में छर्रे लगे हुए हैं. जबकि अमित के पेट और अंगुली में गोली लगी है. फायरिंग के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद विशाल को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया.

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद थाना सदर से पुलिस टीम घायलों के बयान लेने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची. पुलिस के अनुसार फायर करने वाले की पहचान नहीं हो पाई है. इसके बारे में परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि फायर करने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है.

प्रशासन में शादी समारोह में फायरिंग पर लगाई है रोक
आपको बता दें कि शादी समारोह में गोली चलाने पर प्रशासन ने रोक लगाई हुई है. एएसपी गोहाना ने थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए हुए हैं कि यदि कोई व्यक्ति शादी समारोह में फायर करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ेंः- फतेहाबाद: मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 10 युवतियां और 5 युवक गिरफ्तार

Intro:गोहाना में खानपुर कला गांव में आजाद नाम के व्यक्ति के घर में शादी के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने कि हर्ष फायरिंग महिला समेत तीन घायल खानपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया एक को रोहतक पीजीआई रेफर किया पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है पहले भी गोहाना में हर्ष फायरिंग के मामले सामने आ चुके हैंBody:एंकर रीड- गोहाना खानपुर कलां गांव में रात के समय में शादी समारोह के दौरान एक व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गई। इस दौरान छर्रे व गोली लगने से एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां में भर्ती कराया। जहां पर एक घायल को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सूचना के बाद पुलिस गांव में पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि फायर करने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है। खानपुर कलां गांव निवासी आजाद के लड़के की शादी का समारोह गांव में ही आयोजित किया था।Conclusion:वी.ओं. 1- सदर थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया जा रहा है कि समारोह में जब लोग नाच रहे थे तो इसी दौरान एक व्यक्ति ने फायर कर दिया। गोली लगने से खानपुर कलां गांव निवासी अमित और छर्रे लगने से महिला छन्नो और विशाल घायल हो गए। फायरिंग के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में भर्ती कराया। विशाल के हाथ की अंगुलियों में और छन्नो की बाजू में छर्रे लगे हुए हैं। जबकि अमित के पेट व अंगुली पर गोली लगी। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद विशाल को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सूचना के बाद थाना सदर से पुलिस टीम घायलों के बयान लेने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची। पुलिस के अनुसार फायर करने वाले की पहचान नहीं हो पाई है। इसके बारे में परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। प्रशासन ने गोली चलाने पर लगाई हुई है पाबंदी शादी समारोह में फायर करने पर हादसा होने की आशंका को देख प्रशासन ने फायर करने पर पाबंदी लगाई हुई है। एएसपी गोहाना ने थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए हुए हैं कि यदि कोई व्यक्ति शादी समारोह में फायर करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। फायर करने वाले की पहचान नहीं हुई है खानपुर कलां में शादी समारोह में गोली चलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम गांव में पहुंच गई थी। घायलों के बयान दर्ज किए गए हैं। घायलों का कहना है कि गोली किसने चलाई, इसका उन्हें नहीं पता। इसलिए गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।
बाइट- श्रीभगवान, एसएसओ, सदर थाना गोहाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.