सोनीपतः गोहाना में खानपुर कला गांव में शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. आजाद नामक शख्स के यहां उसके बेटे की शादी के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने हर्ष फायरिंग की. हर्ष फायरिंग में घायल तीनों लोगों को खानपुर मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां से एक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.
शादी में नाचने के दौरान हुई फायरिंग
घटना उस वक्त हुई जब शादी समारोह में लोग नाच रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने फायर कर दिया. गोली लगने से खानपुर कलां गांव निवासी अमित और छर्रे लगने से विशाल नाम का एक शख्स और एक महिला छन्नो घायल हो गए.
विशाल के हाथ की अंगुलियों में और छन्नो की बाजू में छर्रे लगे हुए हैं. जबकि अमित के पेट और अंगुली में गोली लगी है. फायरिंग के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने घायलों को महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद विशाल को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद थाना सदर से पुलिस टीम घायलों के बयान लेने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंची. पुलिस के अनुसार फायर करने वाले की पहचान नहीं हो पाई है. इसके बारे में परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि फायर करने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हुई है.
प्रशासन में शादी समारोह में फायरिंग पर लगाई है रोक
आपको बता दें कि शादी समारोह में गोली चलाने पर प्रशासन ने रोक लगाई हुई है. एएसपी गोहाना ने थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिए हुए हैं कि यदि कोई व्यक्ति शादी समारोह में फायर करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ेंः- फतेहाबाद: मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 10 युवतियां और 5 युवक गिरफ्तार